नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ गुरुवार की सुबह उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ हुआ संपन्न,उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की

नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ  गुरुवार की सुबह उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ हुआ संपन्न,उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की


नगरनौसा।।

लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ गुरुवार के सुबह पूरे प्रखंड क्षेत्र में उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हो गया।यह पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ और चार दिन बाद सूर्यदेव की अर्ध्य के साथ समाप्त हो गया।उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की साथ ही इस महापर्व का समापन किया गया. सुबह के अर्घ्य को देने के लिए प्रखंड क्षेत्र के छठ घाट सहित विभिन्न तालाब, नदी व जलाशय में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी.आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल दिखा।छठ व्रती व श्रद्धालु गांव के तालाब व जलाशय के छठ घाट पर  सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. लोग पहुंचते रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए. छठ व्रत करने वाली महिलाएं तालाबो में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखी और इस दौरान छठव्रती सूर्य की उपासना करती नजर आयीं.आपको बता दें कि चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन सूर्यदेव को सुबह में अर्घ्य के बाद व्रतधारियों ने अन्न-जल ग्रहण कर 'पारण' किया.


छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन गुरुवार के सुबह बड़ी संख्या में व्रतधारी अपने-अपने छठ घाट व विभिन्न नदियों के तट और जलाशयों के किनारे पहुंचे और उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की तथा हवन किया।जैसा कि छठ पूजा सोमवार के दिन नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चार दिनों का लोकआस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ में मंगलवार की शाम को छठ व्रतियों ने नेम निष्ठा के साथ खरना की पूजा की। पूजा के बाद परिवार व दोस्तो मित्रों के साथ खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो गया। बुधवार की शाम डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य एवं गुरुवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। छठ व्रत को लेकर छठ व्रतियों के लिए कमरे को स्वच्छ व पवित्र गंगा जल से शुद्ध किया गया। छठ व्रतियों ने मिट्‌टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलाकर खरना हेतू प्रसाद तैयार किया। विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद छठी मईया को भोग लगाया गया। पूजा अर्चना होने के बाद परिवार वालों सहित अन्य लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। इस क्रम में नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय बाजार से लेकर ग्रामीण इलाको में छठी मईया की गीत से महौल भक्तिमय हो गया।

छठ पर्व को लेकर बुधवार को लोगों ने सड़क, गलियों एवं घाट की सफाई की एवं चुना व रंग से सजाया साथ ही गांव की हर गली और घाट तक जाने वाले रास्ते में गांव के युवाओं ने सफाई कर आकर्षक रंगोली बनाया था।प्रखंड के मुख्य छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया दूध , आज छर्ठ महापर्व के दूसरे(सुबह) दिन के पावन अवसर पर सभी छर्ठ बर्तियो व श्रद्धालुओं के बीच को संबंधित पूजा समितियों द्वारा निःशुल्क दूध,शरबत और पूजा सामग्री का वितरण किया गया।छठ घाट जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह लाईट भी लगायी गई थी।साथ ही छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं छठ घाट पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो उसके लेकर बीडीओ प्रेम राज,सीओ अरुण कुमार व पीटीए दिनेश कुमार स्वयं जायजा लेते रहें।

नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ गुरुवार की सुबह उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ हुआ संपन्न,उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ  गुरुवार की सुबह उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ हुआ संपन्न,उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की Reviewed by News Bihar Tak on November 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.