ज्ञान पंचमी के दिन वीरायतन राजगीर के प्रांगण में श्री गौतम गुरुकुल का शिलान्यास किया गया,आचार्य श्री चंदना जी महराज ने कहा:जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है
ज्ञान पंचमी के दिन वीरायतन राजगीर के प्रांगण में श्री गौतम गुरुकुल का शिलान्यास किया गया,आचार्य श्री चंदना जी महराज ने कहा:जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है
राजगीर।।
ज्ञान पंचमी के दिन वीरायतन राजगीर के प्रांगण में श्री गौतम गुरुकुल का शिलान्यास किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक अंजनी कुमार ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव उपाध्यायश्री अमरमुनिजी महाराज की प्रेरणा एवं आचार्य श्री चंदना जी महराज के आशीर्वाद से वीरायतन के महामंत्री तनसुख राज डागा एवं शांति देवी डागा के हाथों विद्यालय का शिलान्यास किया गया। श्री कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में आस-पास के गरीब बच्चों के लिए उच्चस्तरीय निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होगी।साथ-ही बच्चों के लिए यूनिफार्म, पुस्तकें, दोपहर का भोजन सारा कुछ निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रारंभिक दौर में इसमें नर्सरी से क्लास पांच तक की व्यवस्था की गई है I इस विद्यालय में प्रत्येक वर्ष एक-एक क्लास आगे बढाया जायेगा।इस अवसर पर अचार्य श्री चंदना जी महाराज ने कहा कि वीरायतन के आस-पास गॉव के सैकडों ऐसे बच्चे हैं जो बहुत-ही बुद्धिमान एवं क्षमतावान हैं लेकिन उचित मार्ग दर्शन के आभाव में वो रास्ता भटक रहे हैं I आनेवाली पीढियों के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा देना बहुत अनिवार्य है।
इस अवसर पर वीरायतन के महामंत्री तनसुख राज डागा ने कहा की पूज्य उपाध्याय श्री अमरमुनिजी के साथ बिताये गये क्षणों को याद किया और बताया कि उन्हीं की प्रेरणा एवं आचार्य चंदना जी के आशीर्वाद से ही मैंने इस विद्यालय का भार उठाया है।अगले एक वर्ष के अन्दर इस विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो जायेगा और पढाई भी शुरू कर दी जाएगी।इस अवसर पर उपाध्याय यशाजी, साधना जी, विभा जी, सम्प्रज्ञा जी, रोहिणी जी, दिव्या जी, शाश्वत जी, पंकज सुचंती, बिरेन्द्र सुचंती, जेसी सुचंती, आनंदीलाल जैन सहीत अन्य लोग उपस्थीत थे।
No comments: