युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं इंजीनियर राहुल राॅय, कई देशों में फैला अपना बिजनेस,उन्होंने कहा:जीवन में ऊंची सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।जिवन मे सपने आंख बंद करके नहीं दिखना चाहिए।सपना वह होता है जो सोने नहीं देता है जब तक शकार नहीं होती है
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं इंजीनियर राहुल राॅय, कई देशों में फैला अपना बिजनेस,उन्होंने कहा:जीवन में ऊंची सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।जिवन मे सपने आंख बंद करके नहीं दिखना चाहिए।सपना वह होता है जो सोने नहीं देता है जब तक शकार नहीं होती है
इंजीनियर राहुल राॅयराजगीर।।
देश के मशहूर बिजनेसमैन यूथ आईकॉन से सम्मानित इंजीनियर राहुल राॅय आज किसी का परिचय का मोहताज नहीं है।इंजीनियर राहुल राय ने देश के बिहार, झारखंड, बंगाल ,उड़ीसा, सहित पूर्वोत्तर राज्यों के अलावे दुबई, थाईलैंड भूटान नेपाल,मलेशिया सहित अन्य देशों में भी अपना बिजनेस को फैलाया है।आज युवाओं का प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।कम उम्र में उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं।
बिजनेसमैन इंजीनियर राहुल राॅय न्यूज़ बिहार तक से विशेष बातचीत में उन्होंने अपने सफलताओं को विस्तार से बताया। युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कई संदेश दिया है।उन्होंने बताया कि जीवन में ऊंची सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।जिवन मे सपने आंख बंद करके नहीं दिखना चाहिए।सपना वह होता है जो सोने नहीं देता है जब तक शकार नहीं होती।
बिजनेसमैन इंजीनियर राहुल राॅय ने बताया की सही निर्णय लेना सीखें- जीवन में वही व्यक्ति आगे बढ़ता है जो सही और कठोर निर्णय लेता है।ऐसे में व्यक्ति को कभी भी कठिन फैसले लेने से कतराना नहीं चाहिए। असमंजस की स्थिति में व्यक्ति कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाता है।स्वामी विवेकानंद का कहना है कि जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो।तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी।इस कामयाबी के लिए तीन की वर्ड्स हैं-नॉलेज, स्किल्स और एक्शन।मंजिल कहीं भी हो,रास्ता यहीं से गुजरेगा।
इस संबंध में कामयाब लोगों का मानना है कि अगर आपके पास नॉलेज, स्किल्स और एक्शन है, तो आप किसी भी क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं।उन्होने बताया देश के टाटा,अंबानी जैसे उद्योगपति कठिन परिश्रम करके आज यहां तक पहुंचे।उन्होंने कहा कि आज युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।लोग नौकरी पर ज्यादा ध्यान देते।अगर उद्योग और बिजनेस क्षेत्र में ध्यान दे तो।बडा सफलता हासिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि आर-आर कंट्रक्शन के द्वारा युवाओं को बिजनेस में आगे बढ़ाने के लिए जल्द बिहार, झारखंड और बंगाल में ट्रेनिंग देने का काम करेगा। जिस राज्य का युवा बिजनेस और उद्योग से जुड़े।उन राज्यो का उतना ही तेजी गति से विकास होगा। बिजनेसमैन इंजीनियर राहुल राॅय युवा शक्ति का आह्वान करते हुए उन्होंने एक मंत्र दिया है, 'उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत' अर्थात् 'उठो, जागो और तब तक मत रूको, जब तक कि मंज़िल प्राप्त न हो जाए, इंजीनियर राहुल राॅय
No comments: