राजगीर में हथियार और कारतूस के साथ चार सड़क लुटेरे गिरफ्तार,इन सड़क लुटेरे ने हथियार के बल पर राजगीर के महादेवपुर गाँव के पास के होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास लुट -पाट की घटना को अंजाम दिया था,सभी लुटेरों को भेजा गया जेल

राजगीर में हथियार और कारतूस के साथ चार सड़क लुटेरे गिरफ्तार,इन सड़क लुटेरे ने हथियार के बल पर राजगीर के महादेवपुर गाँव के पास के होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास लुट -पाट की घटना को अंजाम दिया था,सभी लुटेरों को भेजा गया जेल


राजगीर।। 

सड़क लुटेरों के खिलाफ राजगीर अनुमंडल पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली है।राजगीर पुलिस के ततपरता से सड़क लुटेरा गैंग को दबोचा गया है।बीते अक्टूबर माह के चौबीस तारीख को हथियार के बल पर राजगीर के महादेवपुर गाँव के पास के होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास लुट की घटना को अंजाम दिया गया था।


इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस में राजगीर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वेन प्रखण्ड के महाबीघा निवासी  प्रमोद कुमार अपने मोटरसाइकिल से रात्रि में जा रहे थे कि मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने बाइक को रुकवाकर हथियार का भय दिखाया और पल्सर मोटरसाइकिल सहित मोबाइल लूट कर फरार हो गया। पीड़ित द्वारा इस बाबत राजगीर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर  टीम गठित किया गया और अनुसंधान के आधार पर पूरे घटना का उद्भेदन किया गया।घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के द्वारा छापेमारी टीम बनाई गई जिसका नेतृत्व राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार कर रहे थे।

पुलिस की छापेमारी में घटना में शामिल विकास कुमार पिता उमेश प्रसाद कासिमपुर,सुधीर कुमार पिता स्व बद्री सिंह,भागवतपुर,पिंकू कुमार पिता अरुण पंडित साकिन अता सराय,परवेज आलम पिता सुल्तान मियां,अता सराय सभी इस्लामपुर के निवासी को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी पिंकू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान में घटना के प्रयुक्त पिस्तौल, गोली बरामद कर लिया गया है।पुलिस की टीम ने गिरफ्तार अपराधियों से  एक देशी कट्टा, लुटा गया मोबाइल फोन,घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है।

छापेमारी टीम में राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञान रंजन,जिला अपराध सूचना इकाई दल,बिहारशरीफ के अलावे राजगीर एवँ इस्लामपुर थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।दूसरी ओर कतरीसराय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नवल किशोर ठाकुर के द्वारा  भी अपराधी को पकड़ा गया जिसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और  ज़िंदा कारतूस  बरामद हुआ।गिरफ्तार अपराधी अजित कुमार पिता उमेश प्रसाद सिंह,साकिन बराण्डी,कतरीसराय की पहचान हुई।राजगीर अनुमण्डल पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

राजगीर में हथियार और कारतूस के साथ चार सड़क लुटेरे गिरफ्तार,इन सड़क लुटेरे ने हथियार के बल पर राजगीर के महादेवपुर गाँव के पास के होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास लुट -पाट की घटना को अंजाम दिया था,सभी लुटेरों को भेजा गया जेल राजगीर में हथियार और कारतूस के साथ चार सड़क लुटेरे गिरफ्तार,इन सड़क लुटेरे ने हथियार के बल पर राजगीर के महादेवपुर गाँव के पास के होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास लुट -पाट की घटना को अंजाम दिया था,सभी लुटेरों को भेजा गया जेल Reviewed by News Bihar Tak on November 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.