अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राजगीर,नालंदा,पावापुरी तथा गिरियक,सिलाव,में अवस्थित होटल एवम रेस्टोरेंट संचालकों के साथ डीएम और एसपी ने किया बैठक, संचालकों को दिए गए कई दिशा निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राजगीर,नालंदा,पावापुरी तथा गिरियक,सिलाव,में अवस्थित होटल एवम रेस्टोरेंट संचालकों के साथ डीएम और एसपी ने किया बैठक, संचालकों को दिए गए कई दिशा निर्देश
राजगीर।।
डीएम ने कहा कि आप सभी वर्षों से होटल व्यवसाय में हैं तथा होटल आने वाले अतिथियों के वर्गीकरण में माहिर हैं।आपको देखकर अंदाजा लग जाता होगा कि वे क्या चाहते हैं।सभी अतिथियों को स्वागत स्थल पर ही शराबबंदी अभियान की पूरी जानकारी दें।अपने कर्मियों को भी सावधान कर दें।किसी एक व्यक्ति/प्रतिष्ठान में कोई घटना घटती है तो इससे पूरे राजगीर सहित नालंदा के पर्यटन पर प्रभाव पड़ता है।शराब के दुर्गुण से राजगीर तथा नालंदा के धरोहर को बर्बाद होने से बचाना है और इसे सामूहिक प्रयास से ही किया जाना है।उन्होंने बताया कि शराबबंदी के नए अभियान के तहत पुनः दिनांक 26 नवंबर को राज्य सरकार के सभी कर्मी/पदाधिकारी शराब के सेवन न करने की शपथ लेंगे।उपस्थित होटल संचालकों ने जिला पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि राजगीर सहित अन्य सभी पर्यटन स्थलों में अवस्थित होटलों में शराब सेवन संबंधी कोई भी गतिविधि नहीं होने देंगें
अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राजगीर,नालंदा,पावापुरी तथा गिरियक,सिलाव,में अवस्थित होटल एवम रेस्टोरेंट संचालकों के साथ डीएम और एसपी ने किया बैठक, संचालकों को दिए गए कई दिशा निर्देश
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 24, 2021
Rating:
No comments: