राजगीर मे वन विभाग के रेंजर अमृतधारी सिंह सहित पीटी कांट्रेक्टर ऋषिकेश भारती एवं इनके पिता राजेश्वर प्रसाद पर लगाया गया 40 लाख रुपए का गबन का आरोप,राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज,थाना प्रभारी ने बताया की पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है,और आरोपियों पर कार्रवाई होगी
राजगीर मे वन विभाग के रेंजर अमृतधारी सिंह सहित पीटी कांट्रेक्टर ऋषिकेश भारती एवं इनके पिता राजेश्वर प्रसाद पर लगाया गया 40 लाख रुपए का गबन का आरोप,राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज,थाना प्रभारी ने बताया की पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है,और आरोपियों पर कार्रवाई होगी
राजगीर।।
राजगीर मे वन विभाग के रेंजर अमृतधारी सिंह सहित पीटी कांट्रेक्टर ऋषिकेश भारती एवं इनके पिता राजेश्वर प्रसाद पर 40 लाख रुपए का गबन का आरोप लगाया गया है।इसको लेकर पीटी कॉन्टैक्टर चकपर निवासी रामाधार सिंह ने राजगीर थाने मे पीटी कांट्रेक्टर ऋषिकेश भारती एवं इनके पिता राजेश्वर प्रसाद पर 40 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए एफआइआर भी दर्ज कराया है।वहीं इस गंभीर मामलों को देखते हुए राजगीर पुलिस ने पूरी घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस ने संबंधित कई लोगों से पूछताछ भी किया है।ताकि संबंधित आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की जा सके।वहीं इस मामले को लेकर पीटी कांटेक्टर रामाधार सिंह ने बताया की 2 करोड 80 लाख 40 हजार 5 सौ 17 रुपया की लागत से विभागीय कार्य रेंजर अमृतधारी सिहं के नाम से कराया गया है।
और कार्य को लेकर रेंजर अमृतधारी सिंह ने पीटी कॉन्टैक्टर के रूप में हमको और ऋषिकेश भारती और पंकज कुमार को ऑफिस बुलाया। और काम करने के लिए कहा।हम लोगों ने काम किया। जिसमें जयप्रकाश उद्यान पार्क में 2 सस्पेंशन ब्रिज, फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में रिपेयरिंग का कार्य, घोरा कटोरा में बाज टावर और यात्री साइड का कार्य, पुराना स्टाफ क्वार्टर्स,और बिहार शरीफ में मंडल कार्यालय में बाउंड्री वॉल का कार्य हमलोगो ने किया है। इस कार्य में हमारा 40 लाख रुपया बिल बनता है।जो हमारा सारा पैसा रेंजर अमृतधारी सिंह पीटी कांट्रेक्टर ऋषिकेश भारती एवं इनके पिता राजेश्वर प्रसाद ने मिलकर गबन कर लिया है।
और हमारा पैसा नहीं देता है।और पीटी कांट्रेक्टर ऋषिकेश भारती एवं इनके पिता राजेश्वर प्रसाद लगातार धमकी मुझे जान मारने एवं झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दे रहा है।जिसके कारण हम लोग बहुत डरे और सहमे हुए हैं।और इस मामले को लेकर राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज कराएं हैं।ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो और मुझे इंसाफ मिले। उन्होंने बताया कि पूरी ईमानदारी से जांच पड़ताल किया जायेगा तो बहुत बडा गबन का मामला सामने आएगा।यह सारा गवन रेंजर अमृतधारी सिंह के देखरेख में हुआ है।उन्होंने कहा कि वन विभाग में जो विभागीय कार्य चल रहा है।इसमे काफी धांधली और लूट और खसोट मचा हुआ है
।इस अवसर पर राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, और आरोपियों पर कार्रवाई होगी।वही रेंजर अमृतधारी सिंह ने बताया कि जो भी आरोप मुझ पर लगाया गया है वह गलत है।मुझे फंसाया जा रहा है।
No comments: