बिहार पुलिस एकडमी के निर्माण में पैसा नही मिलने पर कर्मियों ने जताया आक्रोश,3 वर्षो से ,पीटी कांटेक्टर, इंजीनियर,और विभिन्न पदों पर तैनात कर्मचारी, गार्ड,कुक,सप्लायर,लेबर कांट्रेक्टर,ड्राइवर सहित अन्य कर्मियों का पैसे का भुगतान नहीं किया गया हैं
बिहार पुलिस एकडमी के निर्माण में पैसा नही मिलने पर कर्मियों ने जताया आक्रोश,3 वर्षो से ,पीटी कांटेक्टर, इंजीनियर,और विभिन्न पदों पर तैनात कर्मचारी, गार्ड,कुक,सप्लायर,लेबर कांट्रेक्टर,ड्राइवर सहित अन्य कर्मियों का पैसे का भुगतान नहीं किया गया हैं
राजगीर ।।
बिहार पुलिस एकाडमी का निर्माण कार्य कर रहे कंपनी विजेता प्रोजेक्ट एण्ड इनफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड के द्वारा 3 वर्षो से ,पीटी कांटेक्टर, इंजीनियर,विभिन्न पदों पर तैनात कर्मचारी, गार्ड, कुक,सप्लायर,लेबर कांट्रेक्टर,ड्राइवर,सहित अन्य लोगों को लगभग 5 करोड रुपया की भुगतान नहीं किया गया है।जिसके कारण यह सभी लोग पुलिस एकाडमी के मुख्य द्वार पर बुधवार को विजेता कंपनी के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा की अगर पैसे के भुगतान नहीं होगा तो इनके खिलाफ बड़ी आंदोलन की जाएगी।कंपनी के द्वारा वर्षो से इन लोगों से काम लिया जा रहा था।लगातार काम करने के बावजूद भी कंपनी के द्वारा पैसे की भुगतान नहीं की जा रही है।कई सप्लायर ऐसे हैं जो बिहार पुलिस एकाडमी के निर्माण कार्य में सामग्री देने का काम करते थे।और मोटी रकम कंपनी के यहां बकाया राशि है।
इस अवसर पर पेटी कांट्रेक्टर नागेंद्र कुमार 61 लाख, लाल बहादुर 96 लाख, रामाशीष प्रसाद 15 लाख, अनिल यादव 43 लाख, राकेश कुमार 9 लाख , रामचंद्र सिंह 21 लाख, इंजीनियर विकास सिंह 5 लाख एवं प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, स्माइल चौधरी, रितेश कुमार ,चंदन कुमार, अरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार ,शेखर पांडे, दीपू पांडे, नवीन कुमार, सहित अन्य लोग शामिल है। इन लोगों ने बताया कि विजेता कंपनी के द्वारा हम लोगों से काम लिया गया है अब हम लोगों का पैसा नहीं दिया जा रहा है,3 वर्षों से हम लोगों का बकाया पैसा नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इन लोगों ने बताया कि कंपनी अपना काम बंद कर दिया है,और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगग से एनओसी तक मिल गया है।और स्थानीय पदाधिकारियों से मिलीभगत कर उनको कमीशन दे कर यहां से सामान अपना समान तक ले जा रहे हैं।
विजेता कंपनी के एमडी का मोबाइल स्विच ऑफ रहता है।और उनका कोई अता पता नहीं चल रहा है।जो भी उनके पदाधिकारी थे वह गायब है।जिसके कारण हम लोगों को काफी समस्या हो रहा है।अगर हम लोगों का पैसा नहीं मिलता है तो बिहार पुलिस अकादमी के मुख्य द्वार पर ही सभी लोग आंदोलन करेंगे।इन लोगों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार पुलिस अकादमी ड्रीम प्रोजेक्ट है पर यहां यह हाल है।उन्होने कहा कि हम लोग थक हार कर मुख्यमंत्री, डीजीपी, सीएमडी,गृह विभाग के सचीव, नालंदा एसपी, और डीएसपी को पत्र भी भेजा गया है।साथ ही कंपनी विजेता प्रोजेक्ट एण्ड इनफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड के एमडी के खिलाफ छबीला पुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया गया है।
No comments: