राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार

राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार


राजगीर।।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने मंगलवार को राजगीर अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लूटपाट की घटना का उद्भेदन किया है,डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि 7 जुलाई को राजगीर थाना क्षेत्र के गिरियक रोड में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने सर्फ कारखाना के मालिक कुणाल कुमार को पिस्तौल का भय दिखाकर 2 लाख रुपये नगद, एक लैपटॉप छिन लिया गया था,


और इस मामले में राजगीर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था,और इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत कार्ड का उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया,जिसमें माननीय व तकनीकी अनुसंधान एवं एसआईटी टीम की तत्परता से इस कांड का उद्भेदन किया गया,और पुलिस ने राजगीर थाना अंतर्गत बजाज शोरूम के पास इस कांड के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार अभियुक्त में नवीन नगर  निवासी जितेंद्र कुमार,और पहाड़ पुरा निवासी कुंदन कुमार शामिल है, डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के पास लूट कांड का 90 हजार रुपया नगद, 2 मोबाइल एवं कांड में प्रयोग किए गए पलसर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है,

इस कांड में 4 और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है,डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, घटना में शामिल अपराधी पुर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, छापेमारी दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक ज्ञानरंजन, डीआईयू टीम,एवं राजगीर थाना के पुलिस बल उपस्थित थे


 

राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार राजगीर में सर्फ व्यवसाई से हुए लूटपाट की घटना को डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया उद्भेदन,नगद रुपए के साथ 2 अपराधी हुए गिरफ्तार Reviewed by News Bihar Tak on July 26, 2022 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.