होटल में देह व्यापार का खुलासा, 4 युवती संग सात गिरफ्तार, राजगीर के होटल माउंटेन व्यू में पुलिस ने की रेड, 2 युवती बंगाल निवासी
राजगीर थाना पुलिस ने राजगीर बस स्टैंड के शिक्षक कॉलनी के पास स्थित होटल माउंटेन व्यू में छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। कमरे से चार युवती व तीन युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों में होटल प्रबंधक भी शामिल है। पुलिस कार्रवाई से अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिकों की मानें तो राजगीर के कई अन्य होटलों में धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। होटल संचालक मोटी रकम लेकर ग्राहकों को सेक्स परोस रहे हैं। गिरफ्तार लोगों में होटल प्रबंधक छबिलापुर के ठेरा गांव निवासी मनीष कुमार, शिक्षक कॉलनी निवासी रौशन कुमार और बड़ी मिल्की निवासी विशाल कुमार शामिल है।थाना लाई गई चार युवतियों में दो बंगाल राज्य, एक नवादा और एक नालंदा जिला की है।थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि होटल में दह व्यापार की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। चारों युवती व तीन युवक कमरे से आपतिजनक हालत में पकड़े गए। गिरफ्तार युवकों व होटल संचालक पर अनैतिक कार्य का केस दर्ज किया गया।
होटल में देह व्यापार का खुलासा, 4 युवती संग सात गिरफ्तार, राजगीर के होटल माउंटेन व्यू में पुलिस ने की रेड, 2 युवती बंगाल निवासी
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 15, 2024
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 15, 2024
Rating:

No comments: