चक्रपाणि रेजिडेंसियल स्कूल में शिक्षक एवं छात्रों के बीच शिक्षा के स्वरूप पर सेमिनार का हुआ आयोजन- नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलपति हुए शामिल
चक्रपाणि रेजिडेंसियल स्कूल में शिक्षक एवं छात्रों के बीच शिक्षा के स्वरूप पर सेमिनार का आयोजन किया गया।इस सेमिनार का उद्घाटन नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ,बिहार स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डॉ० सुरेन्द्र नाथ सिन्हा,निदेशक प्रो० डॉ विश्वेन्द्र कुमार सिन्हा , अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर विधालय के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध, और सुखी बनाती है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है।
शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास, और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है। उन्होंने कहा कि आज देश बदल रहा है। लोगों में काफी जागरूकता आईं हैं।इस अवसर पर बिहार स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डॉ० सुरेन्द्र नाथ सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से, व्यक्तियों को उनकी सर्वोत्तम पूर्ति के लिए निर्देशित किया जाता है, जिससे उन्हें अपने लक्ष्यों और सपनों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। शिक्षा न केवल व्यक्तिगत स्वाध्याय को प्रोत्साहित करती है बल्कि सोचने-विचारने की क्षमता को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है। शिक्षा के बिना हम ज्ञान, समझ और सोचने की क्षमता से वंचित रह जाते हैं।
यह एक ऎसा माध्यम है जो हमें समझने और सीखने में मदद करता है और हमारे व्यक्तिगत और सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ओमकेश्वर ने बिहार राज्य के लिए एक उपलब्धि के रूप में बताया।इस अवसर पर निदेशक प्रो० डॉ विश्वेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय की चतुर्दिक प्रगति खास कर पढाई के क्षेत्र में यहाँ के प्रचार्य एवं योग्य शिक्षकों का खास योगदान रहा है।शिक्षक दिवस 5 सितम्बर की पूर्व दिवस पर शिक्षकों को गौरवान्वित करने एवं उन्हें खास सम्मान देने हेतू यह विशेष कार्यक्रम हो रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डाक्टर आनंद शंकर, अजय रजक,रितेश कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा।
चक्रपाणि रेजिडेंसियल स्कूल में शिक्षक एवं छात्रों के बीच शिक्षा के स्वरूप पर सेमिनार का हुआ आयोजन- नालंदा यूनिवर्सिटी के कुलपति हुए शामिल
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 05, 2024
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 05, 2024
Rating:



No comments: