राजगीर में आत्म प्रकाश योग केन्द्र द्वारा प्रदूषण मुक्त हॉफ ग्रीन राजगीर मैराथन का आयोजन 23 मार्च को होगी,संरक्षक योग गुरु शशिभूषण कुमार ने कहा: अधिक से अधिक यूवा भाग ले
News Bihar Tak
March 18, 2025
राजगीर में आत्म प्रकाश योग केन्द्र द्वारा प्रदूषण मुक्त हॉफ ग्रीन राजगीर मैराथन का आयोजन 23 मार्च को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गेट नम्बर 3 से प्रारम्भ हो कर कटारी , सत्यानगर, डोंगी, होते हुए के के मेडिकल कॉलेज से वापस पुनः गेट नंबर 3 राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समाप्त होगी इस हॉफ मैराथन में 21,10, 5और 3 किलोमीटर के कटेगड़ी में होगा
जिसमें साढ़े तीन लाख तक का इनाम दिया जाएगा।इस मैराथन के सहयोगी वेणुवन ग्रुप के संरक्षक एवं समाजसेवी पप्पू यादव एवं बेशोटेल होटल एवं रिसोर्ट के सहयोग से इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर आत्म प्रकाश योग केन्द्र के संरक्षक योग गुरु शशिभूषण कुमार ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रदूषण मुक्त ग्रीन हॉफ राजगीर मैराथन में 21किलोमीटर हाफ मैराथन के साथ 10,5, और 3 किलोमीटर का मैराथन होगा।जिसका बिंब एक्सपो दिनांक 22 को होटल बोधी जी ट्रीट में अपराह्न से संध्या 8 बजे तक दी जाएगी।
जिसमें मिस्टर वर्ल्ड एवं अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह, यूथ आइकॉन बिहारी टारजन राजा यादव, संगीता गोदारा हमारे मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं । उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक युवा वर्ग भाग ले।यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए कराया जा रहा है।
राजगीर में आत्म प्रकाश योग केन्द्र द्वारा प्रदूषण मुक्त हॉफ ग्रीन राजगीर मैराथन का आयोजन 23 मार्च को होगी,संरक्षक योग गुरु शशिभूषण कुमार ने कहा: अधिक से अधिक यूवा भाग ले
Reviewed by News Bihar Tak
on
March 18, 2025
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
March 18, 2025
Rating:









