मोबाइल से बात कर युवक को प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर में अपने सहयोगियों के साथ किया अपरहण, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की
मोबाइल से बात कर युवक को प्रेम जाल में फंसा कर राजगीर में अपने सहयोगियों के साथ किया अपरहण, फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की
राजगीर।।
एक लड़की ने एक युवक को प्रेम जाल में फंसा कर और अपने पांच साथियों के द्वारा युवक को अपराहन कर लिया,और मौके पर से रिया नाम की लड़की युवक का बाइक लेकर भी फरार हो गई,वहीं पुलिस के करवाई के बाद युवक को बरामद किया गया है,घटना के संबंध में नूरसराय थाना क्षेत्र के वारा खुर्द गांव निवासी अनित पंडित के पुत्र मोनू कुमार ने बताया कि रिया नाम की लड़की का फोन आया,जिससे मैं पिछले 6 दिनों से फोन पर बात कर रहा था,और वह फोन करके मुझे राजगीर ब्रह्मकुंड पर मिलने के लिए बुलाया, अब मैं उसी दिन 11:45 बजे दोपहर को ब्रह्म कुंड के पास पहुंचा, तो वह रिया से मिला,और उस दौरान रिया ने कहा कि मुझे खाने के लिए रेस्टोरेंट ले चलो,और हम लोगों ने रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया और उसके बाद राजगीर किला मैदान के पास पहुंचे,
उसके बाद रिया ने कहा कि तुम अपना पल्सर बाइक मुझे चलाने के लिए दो,और मैं उसे अपना बाइक चलाने के लिए दिया और उसी दौरान और एक कार वहां पहुंचा,और कार से 4 व्यक्ति उतरे और मुझे पकड़कर जबरन कार में बैठा लिया,और इन लोगों ने मेरे हाथ पर काला पट्टी बांध दिया,और उसके बाद वहां से कुछ दूर ले जाकर इन लोगों ने कहा कि तुम अपने पिता का मोबाइल नंबर बताओ तो मेरे पिता मोबाइल नहीं रखते थे पर मेरे बड़े भाई संभू पंडित जो दिल्ली में रहते हैं,और उनका नंबर उन लोगों को बताया इन लोगों के द्वारा बड़े भाई को फोन कर 10 लाख रुपये की मांग करने लगा, उसके बाद उन लोगों ने और भी नंबर मांगा,तो दोस्त कुंदन कुमार का मोबाइल नंबर मुझे याद था और उसका नंबर उन लोगों को दिया, और इन लोगों के द्वारा कहा गया कि बैंक का खाता नंबर दे रहा हूँ 10 लाख रुपया डाल दो नहीं तो इसको गोली मार देंगे,उसके बाद मेरे साथ मारपीट भी की गई और कहा कि जल्द पैसा मंगाओ नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे, उसके बाद मुझे कई स्थानों पर ले गया, आयुष के कुछ घंटे के बाद लोग आपस में चर्चा करने लगे कि हम लोगों को पुलिस ट्रैक करने लगा है,
और उसके बाद मुझे सुनसान रास्ता पर लाकर गाड़ी खड़ाकर दिया उसके बाद मुझे गाड़ी से उतारकर वहां से लोग भाग निकले, इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना युवक के परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना दी पुलिस को दी,और पुलिस की विशेष टीम बनाकर लगातार छापेमारी की गई,और पुलिस के लगातार तफ्तीश के कारण घटना के अंजाम देने वाले बदमाश युवक को छोड़कर फरार हो गए,थाना प्रभारी ने बताया कि मोटरसाइकिल की बरामदगी और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है, इस घटना में रिया नाम की लड़की एवं इनके चार सहयोगी सामिल है,जो इस घटना को अंजाम दिया है, बताते हुए चले कि इस तरह की लड़कियां भोले-भाले लड़कों को फोन कर अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उसे अपराहन अपने लोगों के द्वारा कराती है,और उससे मोटी रकम वसूलने का काम करती है,और इस तरह का गिरोह अब बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी अब इस तरह का घटना को अंजाम दे रहा है,
Reviewed by News Bihar Tak
on
June 27, 2022
Rating:




No comments: