सृजन संस्था के द्वारा राजगीर में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा:नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनायें है,जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी
सृजन संस्था के द्वारा राजगीर में पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा:नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनायें है,जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी
राजगीर।।
सृजन संस्था के द्वारा आयोजित पर्यटन स्थल राजगीर के बौद्ध धर्माकुर सभा भवन में आयोजित पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक आवासीय प्रशिक्षण का समापन किया गया,इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीने अभिनेता रक्षित कुमार,प्रशिक्षक राकेश रंजन भारतेंदु नाट्य एकादमी लखनऊ,नगर परिषद राजगीर के नगर प्रबंधक राजमणि कुमार गुप्ता,नगर परिषद राजगीर व सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत,कांग्रेस नेता डॉक्टर अमित कुमार पासवान शामिल हुए, इस अवसर पर अभिनेता रक्षित कुमार ने कहा कि राजगीर बहुत पवित्र भूमि है,और यहाँ आगे बढने की काफी सम्भावनाये है मैं भैया अजित एवम सृजन न्यास का आभारी हूँ कि नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण में मुझे बुलाया गया है मुझें मेरी बचपन याद आ गई इसी तरह मैं भी दरी पर बैठ कर नुक्कड़ नाटक, संघर्ष करते हुवे आगे इस मुकाम तक पहुंचा हु।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आपने आप को कभी भी छोटा नही समझना आज बड़े बड़े स्टार इसी तरह नुक्कड़ नाटक करके संघर्ष के बदौलत आज परचम लहरा रहे है।नुक्कड़ नाटक में बहुत सारे संभावनाये जो आपलोगो को मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगी,तथा समाजिक समस्याओं को उजागर करने का सशक्त माध्यम है।इस अवसर पर नगर प्रबंधक राजमणि कुमार गुप्ता ने कहा कि सृजन न्यास के सभी कार्यकर्ताओं को, सभी कलाकारों को और खासकर भैया अजित जी को जिस तरह दिन रात समाजिक कार्यो में लगे रहते है कविले तारीफ है लोगों को जागरूक करने में सदैव तत्पर रहते है हम बधाई देते है कि सृजन आगे बढे नगर परिषद के ओर से हर सम्भव मदद मिलेगी।इस अवसर पर नगर परिषद राजगीर व सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर एवं सृजन के अध्यक्ष भैया अजीत जी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा से जोड़ कर कला के माध्यम से यहाँ की संस्कृति, धरोहरों, एवम विलुप्त हो रही विधा जैसे कजरी बिरहा, आल्हा रूदल,सांझा पराती,चईता चईती सोहर, निर्गुन आदि को पुनः जीवित करना ।
एवम समाज मे बढ़ रहे अश्लील गीतों का प्रचलन को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण करना एवम लोगो के बीच शुद्ध मनोरंजन करना हमारा लक्ष्य है।बहुत जल्द सौ युवक युवतियों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के सपनो को पुरा करने के लिये दहेज प्रथा,बाल विवाह, बालिका भ्रूण हत्या जैसे विषयों को लेकर साइकिल यात्रा की जाएगी जिसकी तैयारी चल रही है।सृजन के महासचिव पृथिवीराज ने कहा कि इस प्रशिक्षण में कई जिले के प्रतिभागी भाग लेने वाले थे परन्तु आवागमन बाधित होने कारण कुल पन्द्रह प्रतिभागियों में भाग लिया जिनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित उमराव प्रसाद निर्मल, रमेश कुमार पान, अनिता कुमारी गुप्ता ,गोपाल भदानी, पिंटू कुमार ,विजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे,
Reviewed by News Bihar Tak
on
June 24, 2022
Rating:



No comments: