पुलिस ने राजगीर में छापेमारी करते हुए बालू लदे 3 ट्रैक्टर के साथ 4 तस्करों को मौके पर किया गिरफ्तार, तस्कर चोरी से बालू खनन कर बेचने जा रहे थे
राजगीर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान के पास पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए 4 बालू तस्करों के साथ 3 बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है,यह बालू तस्कर नारदीगंज से चोरी से बालू खनन कर राजगीर में बेचने के लिए आ रहें थे,और पुलिस को सूचना मिलते ही यह करवाई की गई है,थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयप्रकाश उद्यान के पास छापेमारी करते हुए 4 बालू तस्करों के साथ 3 बालू लदा ट्रैक्टर को भी मौके पर जप्त किया गया है,
और पुलिस के द्वारा संबंधित करवाई करते हुए 3 चालक और एक लाइनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार लोगों में चालक उधेश मांझी पिता मुनि मांझी ग्राम केशोपुर थाना हिसुआ,रविन्द्र मांझी पिता मुनेश्वर मांझी ग्राम बेकु भागलपुर थाना नारदीगंज, जितेंद्र कुमार पिता चंदीरक राजवंशी ग्राम बधोरी थाना अकबरपुर और लाइनर कुंदन कुमार पिता न्यूटन सिंह ग्राम थाना नारदीगंज शामिल हैं,
थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार कुंदन के विरुद्ध नारदीगंज थाने में मारपीट ,हत्या के प्रयास ,एससी एसटी और पुलिस पर हमला और बालू चोरी का 3 मामला भी दर्ज है, और जिसमे वांछित अभियुक्त यह है।थाना प्रभारी ने बताया सभी को जेल भेज दिया गया है, और ट्रैक्टर चालक, मालिक और लाइनर सहित कुल 7 तस्कर पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने राजगीर में छापेमारी करते हुए बालू लदे 3 ट्रैक्टर के साथ 4 तस्करों को मौके पर किया गिरफ्तार, तस्कर चोरी से बालू खनन कर बेचने जा रहे थे
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 23, 2022
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 23, 2022
Rating:




No comments: