राजगीर में होगा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह, 400 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान,नालंदा और नवादा जिले के शिक्षक होंगे शामिल
News Bihar Tak
August 27, 2025
शिक्षा जगत से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन 2 सितंबर को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर नालंदा और नवादा जिले के 400 से अधिक शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को को राजगीर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति अध्यक्ष प्रोफेसर नवल किशोर यादव ने समारोह की पूरी जानकारी साझा की।उन्होंने बताया कि शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है और शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं।
ऐसे में उन शिक्षकों को सम्मानित करना, जिन्होंने अपनी निष्ठा और मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।नवल किशोर यादव ने कहा कि यह आयोजन नालंदा और नवादा दोनों जिलों के लिए गौरव का विषय है।उन्होंने आगे बताया कि चयनित शिक्षकों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है। प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाएगा बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उन्हें और प्रेरित करेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवल किशोर यादव ने कहा कि आज समाज में अच्छे शिक्षक बनने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है। शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण, सामाजिक मूल्यों और नैतिकता की नींव भी है। इसलिए इस तरह का सम्मान समारोह शिक्षा के महत्व को और अधिक रेखांकित करता है।इस मौके पर नवल किशोर यादव ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।साथ ही शिक्षकों को आपसी संवाद और अनुभव साझा करने का भी अवसर मिलेगा, जिससे शिक्षा पद्धति में और सुधार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
कार्यक्रम को लेकर इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल का निरीक्षण भी किया गया।और संबंधित तैयारियां तेजी गति से पूरी कीजा रही है।इस अवसर कार्यक्रम के संरक्षक राकेश पांडे, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र उपाध्याय, सह संयोजक भारतेन्दु कुमार, डॉ अमरदीप उपाध्याय, अशोक पासवान, डॉ अखिलेश कुमार, गिरजानंद पांडे, डॉ अजय कुमार, अजीत गोप, कृष्णा कुमार, विनयकुमार, शिशुपाल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे
।
राजगीर में होगा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह, 400 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान,नालंदा और नवादा जिले के शिक्षक होंगे शामिल
Reviewed by News Bihar Tak
on
August 27, 2025
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
August 27, 2025
Rating:









