विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थल राजगीर में तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का आयोजन इंडिया टूरिज्म और एबीटीओ के द्वारा किया गया-नेपाल सहित 19 राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थल राजगीर में स्थित पांडू पोखर में शुक्रवार की संध्या से तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का आयोजन इंडिया टूरिज्म, एबीटीओ सहित अन्य टुरिजम संगठनों के द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के बिहार,राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली, गुजरात, यूपी, सहित 19 राज्यों के साथ कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन विभाग भारत सरकार के रीजनल डायरेक्टर प्रणव प्रकाश, पर्यटन एसोसिएशन ऑफ नेपाल के प्रेसिडेंट मोहन प्रसाद शर्मा,एबीटीओ के सेक्रेटरी डाक्टर कौलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में रीजनल डायरेक्टर प्रणव प्रकाश ने कहा कि बिहार विशेषकर राजगीर और नालंदा की धरती न केवल भारतीय इतिहास और संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं भी छिपी हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की संगोष्ठियों से पर्यटन उद्योग को नई दिशा मिलेगी और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने में बड़ी मदद मिलेगी।इस अवसर पर नेपाल टूरिज्म एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहन प्रसाद शर्मा ने भारत-नेपाल के ऐतिहासिक और धार्मिक रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि बौद्ध सर्किट को मजबूत बनाने की दिशा में यह संगोष्ठी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र में साझेदारी और गहरी होगी।इस अवसर पर एबीटीओ के सेक्रेटरी डॉ. कौलेश कुमार ने कहा कि राजगीर और मगध क्षेत्र का महत्व न केवल बौद्ध धर्म के लिए है, बल्कि यह जैन धर्म, हिंदू धर्म और कई अन्य सांस्कृतिक परंपराओं का भी केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य दुनिया के लिए अनमोल है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य इन्हीं संभावनाओं को सामने लाना और पर्यटन को रोजगार तथा आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनाना है।तीन दिनों तक चलने वाली इस संगोष्ठी में पर्यटन उद्योग से जुड़े मुद्दों जैसे – सतत पर्यटन, इको-टूरिज्म, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण, धार्मिक पर्यटन, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर विस्तृत सत्र आयोजित किए जाएंगे।
देश-विदेश के विशेषज्ञ पैनल डिस्कशन और प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार और सुझाव साझा करेंगे।इस अवसर पर पांडू पोखर के प्रबंधक प्रभाष शाह,रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार, पर्यटक सूचना केंद्र के प्रभारी संजय कुमार,प्रोफेसर रवि आनंद, प्रवीणकुमार, अनिल मिढा, उमराव प्रसाद निर्मल, हिमानी अरोड़ा, नीतू रानी, गीता बिष्ट, वैशाली विद्या, योगिता, स्मिता मोदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन स्थल राजगीर में तीन दिवसीय मगध संगोष्ठी का आयोजन इंडिया टूरिज्म और एबीटीओ के द्वारा किया गया-नेपाल सहित 19 राज्यों के प्रतिनिधि हुए शामिल
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 26, 2025
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 26, 2025
Rating:





No comments: