ऑल सेंट्स स्कूल में ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन- स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और मूल्यों को समान महत्व देता है


ऑल सेंट्स स्कूल परिसर में गुरुवार को ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भोपाल से आए प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. आर. सी. महेश्वरी एवं डॉ. ममता महेश्वरी, निदेशक डॉ राजेश नंदन, प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर प्रो. आर. सी. महेश्वरी ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में व्यावहारिक सोच, रचनात्मकता और नैतिक मूल्यों का विकास करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि विद्यार्थियों को जीवन से जुड़ा ज्ञान प्रदान करें, तो वे भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं।इस अवसर पर डॉ. ममता महेश्वरी ने शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी होता है। एक शिक्षक न केवल ज्ञान देता है, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने शिक्षकों को निरंतर सीखते रहने और नवाचार को अपनाने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर निदेशक डॉ राजेश नंदन ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम विद्यालय को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑल सेंट्स स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और मूल्यों को समान महत्व देता है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बिकास कुमार सिंह के द्वारा किया गया।



ऑल सेंट्स स्कूल में ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन- स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और मूल्यों को समान महत्व देता है ऑल सेंट्स स्कूल में ज्ञान-विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन- स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और मूल्यों को समान महत्व देता है Reviewed by News Bihar Tak on December 18, 2025 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.