पर्यटन विभाग भारत सरकार द्वारा 8 वां एबीटीओ का अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राजगीर में होगा आयोजन


पर्यटन विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित 8 वां एबीटीओ का अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राजगीर में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को एबीटीओ के सेक्रेट्री डॉ. कौलेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की कार्यक्रम को लेकर संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई है।यह तीन दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में भारत की भूमिका को मजबूत करना, आपसी सहयोग बढ़ाना और नए पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार को गति देना है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देश-विदेश के विशेषज्ञ अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे, जिससे बौद्ध पर्यटन समेत अन्य क्षेत्रों को नई दिशा मिल सके। उन्होंने बताया कि  सम्मेलन में भारत के कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही नेपाल, लाओस, कंबोडिया, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड , श्रीलंका सहित कई देशों के प्रतिनिधिमंडल भी राजगीर पहुंचेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता से यह सम्मेलन वैश्विक पर्यटन नेटवर्क को विस्तार देगा और बिहार के पर्यटन स्थलों, विशेषकर राजगीर, नालंदा और बोधगया के महत्व को विश्व पटल पर और अधिक मजबूत करेगा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कई बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।इस अवसर पर राजेश कुमार, परमानंद मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित

 थे।

पर्यटन विभाग भारत सरकार द्वारा 8 वां एबीटीओ का अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राजगीर में होगा आयोजन पर्यटन विभाग भारत सरकार द्वारा 8 वां एबीटीओ का अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक राजगीर में होगा आयोजन Reviewed by News Bihar Tak on December 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.