राजगीर प्रखंड में शांतिपूर्ण सभी 114 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ संपन्न, सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम और बैलट बॉक्स में हुई बंद, मतदाताओं में दिखा उत्साह
राजगीर प्रखंड में शांतिपूर्ण सभी 114 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ संपन्न, सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम और बैलट बॉक्स में हुई बंद, मतदाताओं में दिखा उत्साह
राजगीर।।
राजगीर प्रखंड में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय प्रातः 7:00 से प्रखंड क्षेत्र के सभी 114 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ, सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम प्रशासन के द्वारा किया गया था दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी विशेष तैनाती की गई थी, सुबह 7:00 बजे से ही मतदान के लिए लोगों का भीड़ जुटने लगा,मतदान करने के बाद लोगों में काफी उत्साहित दिख रहे थे, खासकर महिलाओं में भी काफी खुशी देखी गई, शुरुआत से ही महिलाओं का भी भी काफी मतदान केंद्र पर जुटा हुआ रहा, प्रखंड क्षेत्र के 58 A उत्कर्मित मध्य विद्यालय छबीलापुर मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण लगभग एक घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ है।
मौके पर उपस्थीत पीठासीन पदाधिकारी संजीव कुमार रंजन ने बताया कि मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक मशीन में तकनीकी खराबी आ गई थी।बायोमेट्रिक मशीन ठीक होने के बाद मतदान शुरू हो गया है।वहीं एसपी हरिप्रसाद ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए, एसपी हरिप्रसाद ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है,सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है, सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद है,और हम लोग भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं,सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है,ताकि मतदान के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो,
बताते हुई चले की शुरुआत दौर में 11:00 बजे तक 19% मतदान हुआ था, उसके बाद धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत की रफ्तार बढ़ी,चंद्रशेखर नगर और कोलवाबाद के मतदाताओं को डेढ़ किलोमीटर दूर पर जाकर मतदान केंद्र पर अपना वोट देना पड़ा,जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई, खासकर महिलाओं को अधिक परेशानी हुआ, राजाविगहा मतदान केंद्र पर 5 गांव का एकलौता मतदान केंद्र बनाया गया था, जिसमें देवकी विगहा, राजा विगहा, कंचनपुर, चंद्रशेखर नगरनगर, कोलवाबाद गांव के मतदाताओं अपना मतदान किया है, दूर से आने वाले मतदाताओं में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी देखी गई, महिलाएं ममता देवी, चांदो देवी ,सुनीता देवी, रनरतीया देवी, रूवी देवी, सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि हम लोग काफी संख्या में महिलाएं डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर यहां वोट देने के लिए आए हैं , प्रशासन को चाहिए था कि गांव में ही मतदान केंद्र बनाए, लेकिन ऐसा प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है,
जिसके कारण हम महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है,वही उत्कर्मित मध्य विद्यालय नई पोखर मतदान केंद्र पर वर्षा का पानी का ज्यादा जल जमाव होने के कारण मतदान करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई खासतौर वृद्ध लोगों को,वहीं प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 5 वेबकास्टिंग मतदान केंद्र बनाए गए थे,जिसमें राजकीय बुनियादी विद्यालय बिच्छाकोल, राजकीय बुनियादी विद्यालय बिच्छाकोल पश्चिम भाग,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीमा पूर्व भाग,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीमा पश्चिम भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाहुब पूर्व भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाहुब पश्चिम भाग शामिलथ था,इन मतदान केंद्रों पर भी प्रशासन के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी,इन मतदान केंद्रों पर समय के अनुसार मतदान शुरू हुआ,और पुरुष महिला मतदाता मतदान करने में पूरा दिन लगे रहे,
एसडीओ अनीता सिन्हा डीएसपी प्रदीप कुमार वीडियो मिथलेश बिहारी वर्मा, अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार, छबीलापुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया कराने में जुटे हुए रहे, वहीं पंचायत चुनाव को लेखक जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में संबंधित पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय में ही नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।और चुनाव से संबंधित सभी कार्य किए जा रहे हैं,
No comments: