राजगीर के चर्च सभागार में क्रौंचद्विपीय ब्राह्मण सेवा संघ का तृतीय स्थापना दिवस सह आम सभा समारोह आयोजित हुआ,केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समाज में गरीब,कमजोर,विधवा,दिव्यांग लोगों की मदद के लिए आगे आकर सेवा सहयोग की अपील की

राजगीर के चर्च सभागार में क्रौंचद्विपीय ब्राह्मण सेवा संघ का तृतीय स्थापना दिवस सह आम सभा समारोह आयोजित हुआ,केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समाज में गरीब,कमजोर,विधवा,दिव्यांग लोगों की मदद के लिए आगे आकर सेवा सहयोग की अपील की


राजगीर ।।

राजगीर के चर्च सभागार में क्रौंचद्विपीय ब्राह्मण सेवा संघ का तृतीय स्थापना दिवस सह आम सभा समारोह आयोजित हुआ।वैदिक मंत्रों के साथ मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुआ। हिंदू सनातन धर्म के सभी चार वेदों को फूल माला से अलंकृत किया गया।कार्यक्रम में नालंदा जिला के सभी अनुमंडल व प्रखंड क्षेत्रों के अलावा गया जिला के सभी प्रखंडों से ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे।


कार्यक्रम में केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। साथ ही समाज में गरीब, कमजोर, विधवा, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए आगे आकर सेवा सहयोग की अपील की। समाज में बेटे- बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। अच्छी शिक्षा के जरिए ही समाज में हम हर उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। मेधावी बच्चे जो गरीब परिवार से आते हैं वैसे को चिन्हित करते हुए आर्थिक सहयोग की अपील की।

सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भी सहयोग की बात कही।  संघ के वरीय सलाहकार मिथिलेश पांडेय ने कहा कि समाज का पिछड़ापन व गरीबी दूर करने के लिए सभी सदस्यों को, सभी परिवार जनों को एकजुट होना होगा। क्रोंचद्विपीय ब्राह्मण सेवा संघ का गठन समाज के उत्थान के लिए ही किया गया है। उन्होंने समाज के सभी परिवार से आपसी मतभेद भुलाकर एक होने का आवाहन किया। मघड़ा, बड़गाँव के स्वजनों से आगे आकर संघ के सामाजिक कार्यों से जुटने के लिए अनुरोध किया। समाज में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर वक्ताओं ने विस्तार से अपनी बातें रखी। स्थापना दिवस पर केंद्रीय कमेटी द्वारा अनुमोदित संविधान को समाज के बीच पढ़कर सुनाया गया। राजगीर अनुमंडल कमेटी के कोषाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय ने इस संविधान को अपने सभी सभासदों के बीच रखी। सभी लोगों ने इसे सर्वसम्मति से अपनी सहमति प्रदान की।

गया जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष निरंजन शर्मा उर्फ बुचुन बाबा जी ने समाज के सभी लोगों से प्रेम व भाईचारे की अपील की। संघ की मजबूती के लिए एकजुटता पर जोर दिया। केंद्रीय कमेटी के सचिव दिलीप कुमार पांडेय ने युवा वर्ग से आगे आकर समाज के उत्थान के लिए स्वेच्छा पूर्वक काम करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं में बड़ी ताकत होती है। समाज के उत्थान में समय निकालकर सहयोग की जरूरत बताई।कार्यक्रम का मंच संचालन बिहार शरीफ अनुमंडल कमेटी के कोषाध्यक्ष पूर्णानंद पांडेय ने किया।

इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के सचिव दिलीप कुमार पांडेय,वरिष्ठ सलाहकार विशुद्धानंद पांडेय,संकर्षन संतोष त्रिवेदी,उदय कुमार पांडेय,दिलीप कुमार पांडेय,आशुतोष कुमार पांडे ,मुन्ना पांडेय,जनार्दन पांडेय,विपिन बिहारी पांडेय,राजू पांडेय,गौतम पांडेय, कोषाध्यक्ष सुजीत पांडेय,अक्षय पाठक, प्रमोद पांडेय,अशोक पांडेय, रवि पांडेय, विनय पांडेय, आशुतोष पांडेय , बृजेन्द्र मनी शर्मा, नरेश पांडेय, अशोक पांडेय, देवकांत पांडेय, सुनील कुमार, सत्येंद्र पांडेय सहीत अन्य लोग उपस्थीत थे। 

राजगीर के चर्च सभागार में क्रौंचद्विपीय ब्राह्मण सेवा संघ का तृतीय स्थापना दिवस सह आम सभा समारोह आयोजित हुआ,केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समाज में गरीब,कमजोर,विधवा,दिव्यांग लोगों की मदद के लिए आगे आकर सेवा सहयोग की अपील की राजगीर के चर्च सभागार में क्रौंचद्विपीय ब्राह्मण सेवा संघ का तृतीय स्थापना दिवस सह आम सभा समारोह आयोजित हुआ,केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समाज में गरीब,कमजोर,विधवा,दिव्यांग लोगों की मदद के लिए आगे आकर सेवा सहयोग की अपील की Reviewed by News Bihar Tak on October 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.