राजगीर मे सनातन धर्मशाला प्रबंधक के खिलाफ डोली मजदूर यूनियन के सैंकडो लोगों ने सड़क पर उतरकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया-प्रशासन से करवाई की मांग
राजगीर मे सनातन धर्मशाला प्रबंधक के खिलाफ डोली मजदूर यूनियन के सैंकडो लोगों ने सड़क पर उतरकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया-प्रशासन से करवाई की मांग
राजगीर।।
सनातन धर्मशाला प्रबंधक के खिलाफ बुधवार को राजगीर मे डोली मजदूर यूनियन के सैंकडो लोगों ने सड़क पर उतर कर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।इस अवसर पर डोली यूनियन के अध्यक्ष कृष्णा चंद्रवंशी ने बताया की प्रबंधक के इसारे पर डोली पड़ाव को हटाने के लिए असामाजिक तत्वों के द्वारा डोली मजदूरों के साथ कुछ दीन पहले मारपीट की घटना को अंजाम भी दिया गया।जिसकी लिखित सूचना राजगीर थाने को दी गई है।और अभी तक पुलिस ने भी करवाई नहीं किया है।
उन्होने कहा कि पर्यटन स्थल राजगीर में सैंकडो वर्षों से सनातन धर्मशाला के पास डोली पड़ाव रखकर देसी विदेशी पर्यटकों की सेवा के लिए हर हमेशा तत्पर रहते है।और देश वदेश से आए जो पर्यटक पंच पहाड़ियों पर पैदल चलने में असमर्थ रहते हैं वैसे पर्यटकों को डोली मजदूर के लोग अपनी पालकी में बैठाकर पर्वत पर लेकर चढ़ते हैं और मंदिर का दर्शन भी कराते हैं जिससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिलता है।इसी से हमारे परिवार का दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाती है।
इधर देखा जाए तो कुछ महीनों से सनातन धर्मशाला के प्रबंधक द्वारा डोली पड़ाव के पास दुकान बनाने को लेकर जबरन डोली पड़ाव को हटाने का षड्यंत्र रचाया जा रहा है।जिसके कारण डोली मजदूर यूनियन के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि प्रबन्धक द्वारा डोली पड़ाव के पास बना रहे दुकान को कुछ दिन पहले ही अनुमंडल पदाधिकारी के दिशा निर्देश के अनुसार नगर परिषद ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया था और कहा गया था कि कोई भी सड़क के किनारे निर्माण कार्य नहीं होगा,क्योंकि यह लोगों का व्यवस्तम सड़क मार्ग है।
इस अवसर पर यूनियन के महासचिव नंदलाल कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, कोषाध्यक्ष कमलेश प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में डोली मजदूर यूनियन के लोग शामिल थे।वंही प्रबंधक के खिलाफ डोली युनियन का हड़ताल भी जारी है।
No comments: