पुलिस ने राजगीर के कृष्णा कॉलोनी में स्थित मोती किराना दुकान में छापेमारी करते हुए 33 पैकेट में 1782 पाउच नकली तुलसी जर्दा किया बरामद,मौके पर से नकली तुलसी जर्दा बेचने वाले धंधेबाज को भी गिरफ्तार करके भेजा जेल
पुलिस ने राजगीर के कृष्णा कॉलोनी में स्थित मोती किराना दुकान में छापेमारी करते हुए 33 पैकेट में 1782 पाउच नकली तुलसी जर्दा किया बरामद,मौके पर से नकली तुलसी जर्दा बेचने वाले धंधेबाज को भी गिरफ्तार करके भेजा जेल
राजगीर।।
पुलिस ने राजगीर के कृष्णा कॉलोनी में स्थित मोती किराना दुकान में छापेमारी करते हुए 33 पैकेट में 1782 पाउच नकली तुलसी जर्दा को बरामद किया है, मौके पर से नकली तुलसी जर्दा बेचने वाले धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजगीर में चोरी-छिपे नकली जर्दा ,गुटखा,और नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है,
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि तुलसी जर्दा कंपनी के लोगों ने राजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराया कि उनके कंपनी के नाम पर लोग नकली तुलसी जर्दा बनाकर राजगीर में बिक्री हो रही है, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कृष्णा कॉलोनी में स्थित मोती किराना दुकान मे छापेमारी किया गया मौके पर से 33 पैकेट में 1782 पाउच नकली तुलसी जर्दा को बरामद किया है,मौके पर से नकली
तुलसी जर्दा बेचने वाले धंधेबाज मोती कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,थाना प्रभारी ने बताया कि मोती कुमार चोरी-छिपे नकली तुलसी जर्दा बेचने का काम कर रहा था, थाना प्रभारी ने बताया कि मोती कुमार को जेल भेज दिया गया है,उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा और भी छापेमारी अभियान जारी है और कार्रवाई की जा रही है,
पुलिस ने राजगीर के कृष्णा कॉलोनी में स्थित मोती किराना दुकान में छापेमारी करते हुए 33 पैकेट में 1782 पाउच नकली तुलसी जर्दा किया बरामद,मौके पर से नकली तुलसी जर्दा बेचने वाले धंधेबाज को भी गिरफ्तार करके भेजा जेल
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 26, 2021
Rating:
No comments: