सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर और नवादा के इलाके में गंगा जल उद्वह योजना की कार्यप्रगति का जायजा लिया।इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को सीएम ने कई दिशा निर्देश दिए

सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर और नवादा के इलाके में गंगा जल उद्वह योजना की कार्यप्रगति का जायजा लिया।इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को सीएम ने कई दिशा निर्देश दिए

राजगीर ।।

पुरे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से राजगीर पहुंचे।सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर हॉकी मैदान में उतरा।इस अवसर पर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह,एसपी हरिप्रसाद ने गुलदस्ता देकर सीएम नीतीश कुमार को स्वागत किया।उसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपने संबंधित विभाग के अधिकारियों से राजगीर में चल रहे महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर जानकारी प्राप्त किया।मुख्य रूप से सीएम नीतीश कुमार घोडा कटोरा के समीप गंगाजल पाइपलाईन योजना पर काम हो रहे स्थल का निरीक्षण किया।और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।बताते हुए चले कि इस योजना के अलावे राजगीर में जू सफारी पार्क, क्रिकेट स्टेडियम स्पोर्ट्स अकैडमी, का निर्माण सहित अन्य योजना नाव पर तेजी गति से काम चल रहा है जिस पर सीएम नीतीश कुमार लगातार इन योजनाओं के कामों की समीक्षा कर रहे हैं।ताकि जल्द से जल्द यह काम पूरा हो सके।वंही सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर राजगीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।सीएम के नजदीक किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी।इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव चंचल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्य अमृत, नगर विकास आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी हरिप्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। बताते हुए चले कि गंगा उद्वह योजना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट  है।जिसके तहत गंगा नदी के पानी को लिफ्ट कर राजगीर, नालंदा, नवादा और गया जिला में लाना है। 
सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर और नवादा के इलाके में गंगा जल उद्वह योजना की कार्यप्रगति का जायजा लिया।इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को सीएम ने कई दिशा निर्देश दिए सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर और नवादा के इलाके में गंगा जल उद्वह योजना की कार्यप्रगति का जायजा लिया।इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को सीएम ने कई दिशा निर्देश दिए Reviewed by News Bihar Tak on October 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.