नगरनौसा क्षेत्र के खीरु बिगहा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने पहुँची महिला से खुदरा के नाम पर एक युवक महिला का पैसा लेकर हुआ फ़रार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नगरनौसा क्षेत्र के खीरु बिगहा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने पहुँची महिला से खुदरा के नाम पर एक युवक महिला का पैसा लेकर हुआ फ़रार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नगरनौसा थाना क्षेत्र के खीरु बिगहा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने पहुँची महिला से खुदरा के नाम पर एक युवक महिला का पैसा लेकर फ़रार हो गया।इस मामले में पीड़िता महिला थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी रूबी कुमारी ने खुदरा के नाम पर पैसा लेकर भगाने का आरोप लगा एक अज्ञात युवक व शाखा में पदस्थापित कैसियर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।अपने दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला रूबी कुमारी ने कहा कि शुक्रवार के दिन खीरु बिगहा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 49 हजार रुपया की निकासी की।उसके बाद ब्रांच से घर जाने के लिए निकल रही थी तो बैंक कैसियर ने बुलाया और कहा कि एक लड़का है जिसको रुपया चेंज कर दे।तो मैं पैसा निकाल कर कैसियर को काउंटर पर जैसे ही पैसा रखा उसमे से 34 हजार रुपया ले लिया। जैसे ही मैं कुछ समझ पाती। उसके पहले हैं बा लड़का पैसा लेकर फरार हो गया मुझे सारा घटनाक्रम में बैंक कैसियर की भूमिका प्रतीत होती है। थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है
नगरनौसा क्षेत्र के खीरु बिगहा गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने पहुँची महिला से खुदरा के नाम पर एक युवक महिला का पैसा लेकर हुआ फ़रार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 09, 2021
Rating:

No comments: