राजगीर बाजार स्थित गिरियक मोड़ के पास से एक व्यक्ति की स्कूटी वाहन चोरी हो गई।चोरी की घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने राजगीर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई
राजगीर बाजार स्थित गिरियक मोड़ के पास से एक व्यक्ति की स्कूटी वाहन चोरी हो गई।चोरी की घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने राजगीर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई
राजगीर ।।
राजगीर बाजार स्थित गिरियक मोड़ के पास से एक स्कूटी वाहन की चोरी हो गई।यह स्कूटी कटारी गांव निवासी एवं वर्तमान में शिव स्थान कॉलोनी निवासी उज्जवल की है। पीड़ित व्यक्ति उज्जवल ने बताया कि मेरा स्कूटी वाहन आर ,सी ,बी ,आर, इकीस, एन 3095 है। अपने वाहन से राजगीर बाजार गिरियक मोड़ के पास गया हुआ था वहीं सड़क के किनारे स्कूटी लगाकर कुछ दूर बाथरूम करने गया जब वापस आया तो मेरा स्कूटी उस स्थान पर नहीं था स्कूटी के डिक्की में मेरा मोबाइल भी रखा हुआ था वह भी चला गया। जिसकी लिखित सूचना राजगीर थाने को दी गई है।
थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि स्कूटी वाहन की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की पहचान कर जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments: