सरपंच के आदेश को दरकिनार कर जबरन पीसीसी ढलाई काट कर प्लास्टिक का पाइप देकर नाली निर्माण किया गया, करवाई की मांग

सरपंच के आदेश को दरकिनार कर जबरन पीसीसी ढलाई काट कर प्लास्टिक का पाइप देकर नाली निर्माण किया गया, करवाई की मांग


नगरनौसा।।

सरपंच के आदेश को दरकिनार कर जबरन सत्येंद्र नारायण सिंह के घर तक पीसीसी ढलाई काट कर प्लास्टिक का पाइप देकर नाली निर्माण किया गया। पीड़िता सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर 2020 को गांव के ही अंतरा देवी द्वारा ग्राम कचहरी खजुरा में आवेदन देकर नाली का गंदा पानी गिराने में परेशान करने को लेकर आवेदन दिया था। अंतरा देवी का आवेदन पंजी करने के बाद दोनों पक्ष को नोटिस किया गया।


दोनों पक्ष के दो दो पंच के मौजूदगी में दोनों पक्षो के आवेदन का अवलोकन तथा स्थल निरीक्षण सरपंच सरविन्द कुमार के द्वारा करने के बाद सरपंच ने निर्णय ने दिया कि अंतरा देवी अपने घर के उत्तर से पशिचम की ओर राजीव प्रसाद के बगल से कृष्णा प्रसाद के नाली में मिलाये और जो खर्च नाली बनाने में हो जो अंतरा देवी दे। दूसरा यह भी हो सकता है कि प्लास्टिक पाइप या होम पाइप द्वारा रोड के बगल से कृष्णा प्रसाद के नाली में मिलाया जाये और उसका खर्च अंतरा देवी वहन करे।शुक्रवार के दिन जब हमलोग घर पर नहीं थे तो नगरनौसा पुलिस के सहयोग से अंतरा देवी द्वारा ग्राम कचहरी के आदेश को दर किनारा करते हुए जबरदस्ती मेरे घर तक नाला का निर्माण कर दिया जो सरपंच के द्वारा दिए गए आदेश का अवहेलना हैं।

सरपंच के आदेश को दरकिनार कर जबरन पीसीसी ढलाई काट कर प्लास्टिक का पाइप देकर नाली निर्माण किया गया, करवाई की मांग सरपंच के आदेश को दरकिनार कर जबरन पीसीसी ढलाई काट कर प्लास्टिक का पाइप देकर नाली निर्माण किया गया, करवाई की मांग Reviewed by News Bihar Tak on October 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.