राजगीर के नाहुब गांव मे स्थीत ससुराल के द्वारा 50 हजार रुपया नहीं देने को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और बच्चे को निकाला घर से, महिला थाना के द्वारा नहीं की गई करवाई तब एसपी के पास कराई गई शिकायत दर्ज
राजगीर के नाहुब गांव मे स्थीत ससुराल के द्वारा 50 हजार रुपया नहीं देने को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और बच्चे को निकाला घर से, महिला थाना के द्वारा नहीं की गई करवाई तब एसपी के पास कराई गई शिकायत दर्ज
राजगीर।।
राजगीर थाना क्षेत्र के नाहुब गांव की रहनेवाली सुमन कुमारी एवं उनके बच्चे को उनके पति गुड्डु पंडित ने ससुराल के द्वारा पैसे नहीं देने के कारण घर से बाहर निकाल दिया है।जिसको लेकर सुमन कुमारी ने अपने पती के उपर कार्रवाई के लिए नांलदा एसपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराया है।
सुमन कुमारी की ने बताया कि मेरे पति ने मेरे माता पिता से 50 हजार की मांग की किया था और पैसे नहीं दिए जाने के कारण मुझे और मेरे छोटे बच्चे को घर से मेरे पति के द्वारा निकाल दिया गया है, जिसके कारण हमें बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि मेरे पति के द्वारा अक्सर मेरे साथ मारपीट किया जाता है।इस घटना को लेकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन थाने के द्वारा कोई करवाई नहीं किया गया तब हम लोग थक हार कर एसपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराएं है।
राजगीर के नाहुब गांव मे स्थीत ससुराल के द्वारा 50 हजार रुपया नहीं देने को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और बच्चे को निकाला घर से, महिला थाना के द्वारा नहीं की गई करवाई तब एसपी के पास कराई गई शिकायत दर्ज
Reviewed by News Bihar Tak
on
October 15, 2021
Rating:
No comments: