नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत अंतर्गत प्रसडीहा गांव के अली खंधा तालाब में तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया गया
नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत अंतर्गत प्रसडीहा गांव के अली खंधा तालाब में तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया गया
नगरनौसा।।
अमृत सरोवर योजना के तहत बुधवार को नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत अंतर्गत प्रसडीहा गांव के अली खंधा तालाब में तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया गया।कार्य का शुभारंभ पंचायत के मुखिया नीरजा कुमारी व आलाधिकारियों ने किया।
मौके पर मुखिया नीरजा कुमारी ने कहा कि कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में ऐतिहासिक तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार व सौन्द्रर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इस अमृत सरोवर योजना से पानी की एक-एक बूंद को बचाने का भी अनोखा प्रयास होगा और यह सरोवर निश्चित ही भावी पीढ़ी को निर्मल जल की सौगात देंगी। इससे गांव के सौन्द्रर्यकरण में भी चार चांद लगेंगे। पीओ सैयद आमिर हुसैन ने कहा कि बताया कि यह अमृत सरोवर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांछी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन का आधार जल है, लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है।जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के तहत कराया जा रहा है, जिससे जिले के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।कार्यक्रम में मौके पर कनीय अभियंता राजीब रंजन प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार,पीआरएस अशोक कुमार,सुनील कुमार,राजीब कुमार,रणधीर कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत अंतर्गत प्रसडीहा गांव के अली खंधा तालाब में तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्घार कार्य का शुभारंभ किया गया
Reviewed by News Bihar Tak
on
May 18, 2022
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
May 18, 2022
Rating:



No comments: