बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु डीएसपी का हुआ दीक्षांत समारोह, डीजीपी हुए शामिल,उन्होंने कहा कि पर्सनैलिटी ईमानदारी सत्य निष्ठा पुलिस की बुनियाद है
राजगीर स्थीत बिहार पुलिस अकादमी मे 65 वां बेंच के 57 प्रशिक्षु डीएसपी जिसमें 22 महिला एवं 37 पुरुष शामिल है।जिनका दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया।दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी शामिल हुए।
और परेड की सलामी ली।इस अवसर पर अकादमी के प्राचार्य डीआईजी मोहम्मद अब्दुल्लाह ने प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारीयों को राष्ट्रीय ध्वज और अकादमी ध्वज के तले कर्तव्य और निष्ठा का शपथ दिलाया।इस अवसर पर डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि आपने आज जो शपथ लिया है।इन बातों को ड्यूटी कार्यकाल में याद रखेंगे।और काम को करेंगे।
आज आप लोग पास आउट होकर यहां से निकल रहे हैं,आप बिहार पुलिस के एक लीडर के रूप में यहां से जा रहे हैं।डीजीपी ने कहा कि आप अपने आप को इस योग बनाएं कि हर समस्याओं का निदान कर सके,आप जब फील्ड में जाएंगे तो वहां से विपरीत चीजों को देखेंगे,लेकिन बुनियादी यही होगा,
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है आम नागरिकों को रक्षा करना और जानमाल की सुरक्षा प्रदान करना है। डीजीपी ने कहा कि आप लोगों को यहां उच्च स्तरीय ट्रेनिंग दिया गया है।जब आप फील्ड में जाएंगे तो बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा आपको थाना का भी संचालन करने का भी मौका मिलेगा।
डीजीपी ने कहा कि अब आपकी यात्रा शुरू हुई है। व्यक्ति की पर्सनैलिटी ईमानदारी सत्य निष्ठा पुलिस की बुनियाद होती है।अगर यह नहीं है तो सब बेकार है। आप नागरिक का रक्षक है अनुसंधान भी बहुत जरूरी है।पुलिस की नौकरी 24 घंटे होती है। आप हर चुनौतियों को सामना करने के लिए मुस्तैद रहेंगे।आप सेहत पर भी पूरी तरह से ध्यान देने देंगे।आप पूरी तरह से संतुलन बनाए रखेंगे। की समस्या एवं उसके तकलीफों को समझेंगे।
उनकी समस्याओं को निदान करेंगे उनको सही न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि पुलिस की काफी आलोचना होती है कि पुलिस उनकी बातों को नहीं सुनता है। लोगों की इस धारणा को हमें खत्म करना है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोर्स भी आप लोगों को कराई गई है ज्ञान नॉलेज से ही आप आगे बढ़ेंगे।बिहार काफी तेजी गति से आगे बढ़ रहा है और बिहार पुलिस भी बदल रहीं हैं। डीजीपी ने कहा कि 75000 बहाली की स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा दी गई है।और इसमें 25000 बहाली प्रत्येक वर्ष होगी।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना खोला जा रहा है और उसमें डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के निपटारा में बिहार पूरे देश भर में अव्वल है। ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए सभी जिलों में ट्रैफिक थाना खोला जा रहा है और उसमें डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बिहार में चार प्रशिक्षण केंद्र है।
और राज्य सरकार के द्वारा 22 प्रशिक्षण केंद्र और खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवा भी पूरे प्रदेश भर में पूरी तरह से लागू किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2024 तक बिहार के हर कोने में मात्र 20 मिनट में पुलिस पहुंचेगी।और 1500 नई गाड़ियां भी पुलिस के लिए खरीदा जा रहा है। एवं बिहार पुलिस को स्मार्टफोन एवं लैपटॉप भी दिया जाएगा ताकि बिहार पुलिस पूरी तरह से मॉडन पुलिस बन सके।
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को देशभर में नंबर वन बनाना है। पुलिस एक नई सोच लेकर आगे बढ़ रही है।डीजीपी ने कहा कि पूरे देश भर में बिहार इकलौता राज्य है जहां पुलिस में महिलाओं की संख्या अधिक है और बहाली भी की जा रही है। उन्होंने कहा जनता की अपेक्षा पुलिस से और काफी बढ़ गया है।उन्होंने कहा कि आपको पूरी निडर होकर एवं पूरी इमानदारी से न्याय करना है।
बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु डीएसपी का हुआ दीक्षांत समारोह, डीजीपी हुए शामिल,उन्होंने कहा कि पर्सनैलिटी ईमानदारी सत्य निष्ठा पुलिस की बुनियाद है
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 24, 2023
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
November 24, 2023
Rating:











No comments: