रोटरी क्लब राजगीर और कैनकिड्स संस्थान पटना के संयुक्त तत्वाधान में होक्के होटल राजगीर से कैंसर जागरूकता रथ को रवाना किया
रोटरी क्लब राजगीर और कैनकिड्स संस्थान पटना के संयुक्त तत्वाधान में होक्के होटल राजगीर से कैंसर जागरूकता रथ को रवाना किया
सोमवार को रोटरी क्लब राजगीर और कैनकिड्स संस्थान ,पटना के संयुक्त तत्वाधान में होक्के होटल राजगीर से कैंसर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस रथ का उद्देश्य है लोगों को बच्चों के कैंसर के प्रति जागरूक करना तथा समाज में यह संवाद पहुंचाना कि आज के समय में कैंसर लाईलाज नहीं है।अगर शुरुआती दौर में ही उचित इलाज मुहैया कराया जाए तो कई कैंसर मरीज का जीवन बचाया जा सकता है।संस्था कैनकिड्स के श्रीमती शोभा सिंह जी के कुशल नेतृत्व में कई बच्चे, जिसमें कुछ पूरी तरह ठीक हो गए हैं, राजगीर एवं गया के भ्रमण पर निकले हैं, ताकि ऐसे बच्चे जो किसी तरह के कैंसर से पीड़ित हो, उन्हें सामने लाकर एवं उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करके उचित समय पर उचित इलाज करवाया जा सके।रथ को रवाना करने के पूर्व श्रीमती शोभा सिंह ने रैली के महत्व पर चर्चा की एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से अपील की कि कैंसर पीड़ितों को उचित इलाज हेतु मार्गदर्शन करें, वरीय रोटेरियन के एन. झा ने बच्चों ,खासकर बच्चियों, के कैंसर के प्रति लोगों को विशेष जागरूक होने एवं ससमय ईलाज शुरू करने पर जोर दिया। रोटरी अध्यक्ष राजेश रंजन ने कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को अपने एजेंडा में शामिल करने एवं ऐसे बच्चों को समाज के मुख्यधारा में लाने पर चर्चा की।पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ जितेंद्र दीपक ने कैंसर के कारणों पर चर्चा करते हुए सभी को उचित चिकित्सा मुहैया कराने हेतु सिर्फ सरकार ही नहीं, समाज के लोगों को भी जागरूक होने पर जोर दिया।दंत चिकित्सक रोटेरियन डॉक्टर अमित गुप्ता ने कैंसर के संभावित कारणों एवं मुंह के कैंसर के बचाव पर कई टिप्स दिए।रोटेरियन राजेश नंदन ने कैंसर को सामाजिक कुरीति ना मानकर सिर्फ एक चिकित्सीय आवश्यकता मानते हुए उचित इलाज की बात पर जोर दिया। रोटेरियन डॉक्टर विमलेंद्र सिन्हा ने कैंसर के नवीनतम अनुसंधान से लोगों को अवगत कराया। रोटरी क्लब राजगीर द्वारा कैंसर पीड़ित बच्चों के मार्गदर्शन हेतु एक हेल्पलाइन नंबर 94310 46 246 भी जारी किया गया जिस पर उचित परामर्श लिया जा सकता है।इस अवसर पर रोटेरियन विजय सिंह, राजेश नंदन,इंदर मोहन सिंह निराला, डॉ अनामिका झा, मधुबाला वर्मा ,चंचल राय ,विभा कुमारी ,कुंदन कुमार ,अंकित तिवारी ,मोहम्मद इमरान एवं अन्य लोग उपस्थीत थे।
रोटरी क्लब राजगीर और कैनकिड्स संस्थान पटना के संयुक्त तत्वाधान में होक्के होटल राजगीर से कैंसर जागरूकता रथ को रवाना किया
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 20, 2021
Rating:
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 20, 2021
Rating:
No comments: