राजगीर प्रखंड में 114 मतदान केन्द्रों पर कराया जायेगा मतदान
राजगीर प्रखंड में चौथे चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और ग्राम कचहरी का चुनाव होना निर्धारित है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. जिला पर्षद के चुनाव के लिए एसडीओ अनिता सिन्हा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसी प्रकार राजगीर प्रखंड के लिए बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. उनके सहयोग के लिए सीओ संतोष कुमार चौधरी के अलावे प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. हसजाम और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमृता कुमारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि राजगीर प्रखंड में 114 बूथों पर मतदान कराया जाएगा. इनमें सात उप मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजगीर प्रखण्ड में कुल वोटरों की संख्या 69,376है. इनमें पुरुष 30,812और महिलाएं 28,564 हैं. यही वोटर प्रखंड के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उन्होंने बताया कि राजगीर प्रखंड में कुल आठ पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और ग्राम कचहरी का चुनाव कराया जाएगा. इसमें जिला पार्षद एक, मुखिया और सरपंच के आठ- आठ पद, पंचायत समिति के 12 पद और वार्ड सदस्य तथा पंच के 107 पदों के लिए चुनाव होना है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारियां की जा रही है. अब तक सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा चुका है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज में स्ट्रांग रूम और मतगणना की व्यवस्था की गई है. राजगीर प्रखंड में 5 महिला मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल और प्रखण्ड कार्यालय के पास बैरिकेटिंग किया जा रहा है.
राजगीर प्रखंड में 114 मतदान केन्द्रों पर कराया जायेगा मतदान
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 08, 2021
Rating:

No comments: