22 सफाई कर्मियों को नगर परिषद के द्वारा काम से हटा दिया गया है।जिसके विरुद्ध में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी 20 वां दिन भी हैं हड़ताल

22 सफाई कर्मियों को नगर परिषद के द्वारा काम से हटा दिया गया है।जिसके विरुद्ध में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी 20 वां दिन भी हैं हड़ताल 
राजगीर ।।
राजगीर मे रात्रि का सफाई का कार्य करने वाले 22 सफाई कर्मियों को नगर परिषद के द्वारा काम से हटा दिया गया है।जिसके विरुद्ध में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी मंगलवार को 20 वां दिन भी हड़ताल पर हैं।इस अवसर भारतीय डोम समाज कल्याण संघ के अध्यक्ष बादल कुमार ने बताया की जब तक हटाए गए सफाई कर्मियों को काम पर वापस नगर परिषद नहीं रख लेता है जब तक यह हम लोगों का हड़ताल जारी रहेगा।उन्होने कहा की जब तक हटाए गए सफाई कर्मियों को काम पर वापस नहीं रखा जाता है जब तक शहर में साफ सफाई का कार्य पूर्ण रूप से बंद होगा किसी को भी साफ सफाई करने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सभी नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी को न्यूतम मानदेय 18 हजार किया जाय।सभी नगर परिषद के सभी सफ़ाई कर्मी को इपीएफकटौटी किया जाय।सभी नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय।सभी नगर परिषद के सफाई कर्मी को बर्दी एबं उपकरण मुहैया कराया जाय।कार्यवधि में मित्यु उपरांत 5 लाख का बीमा कराया जाय।कोरोनकाल में फंट वर्कर को 10000 राशि का लाभ दिया जाय।पूर्व मानदेय वृद्धि 4 कर्मचारि का एरियर के रूप में में निकाल जाय।कार्यरत कर्मचारियों को मित्यु उपरांत उसके आशिरितो तो अनुकम्पा का लाभ दिया जाय।संविदा एंवं दैनिक वेतन भोगी को स्थायी किया जाय,सभी सरकारी सफाईकर्मी का एरियर भुकतान एक मुस्त किया जाय।अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुकतान किया जाय। सीएल एबं  इएल अवकाश दिया जाय।सभी सफाई कर्मी कार्यालय कर्मी का मानदेय भुगतान माह के 01से 05 तारीख के बीच भुगतान किया जाय।इस अवसर पर इस अवसर पर सचिव इंदल डोम,अशोक डोम पिंटू डोम,विक्की डोम, महासचिव अशोक कुमार, त्रिदेव डोम,कोषाध्यक्ष जैक्की डोम,प्रविल देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, संगीता देवी, चांदो देवी,सहीत अन्य लोग उपस्थीत थे।
22 सफाई कर्मियों को नगर परिषद के द्वारा काम से हटा दिया गया है।जिसके विरुद्ध में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी 20 वां दिन भी हैं हड़ताल 22 सफाई कर्मियों को नगर परिषद के द्वारा काम से हटा दिया गया है।जिसके विरुद्ध में नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी 20 वां दिन भी हैं हड़ताल Reviewed by News Bihar Tak on September 07, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.