केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी राजगीर के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिक्षक पर्व के उद्घाटन सत्र के लाइव प्रसारण को देखा
केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी राजगीर के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिक्षक पर्व के उद्घाटन सत्र के लाइव प्रसारण को देखा।
आयुध निर्माणी परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी राजगीर के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिक्षक पर्व के उद्घाटन सत्र के लाइव प्रसारण को देखा। प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि आज प्रात:10: 30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्त्वावधान में अयोजित शिक्षक पर्व -2021 के उद्घाटन सम्मेलन को सम्बोधित किया।यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया जिसमें देश के कोने कोने से मंत्रियों,अधिकारियों,प्राचार्यों,शिक्षकों,अभिभावकों और विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई अतिमहत्त्वपूर्ण एवम् अभिनव योजनाओं का शुभारंभ किया जिनमें विद्यांजलि पोर्टल, निष्ठा 3.0, निपुण भारत, टाकिंग बुक्स, इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी आदि प्रमुख हैं।ये समस्त योजनाएं भविष्य के भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, मीडिया प्रभारी डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक पर्व -2021 के उद्घाटन सत्र को विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लाइव देखा। इस लाइव प्रसारण को दिखाने के लिए विद्यालय के विशाल चाणक्य सभागार में व्यवस्था की गई थी।इसमें बड़े पर्दे पर डिश टीवी के माध्यम से कार्यक्रम को दिखाया गया।कार्यक्रम को देखकर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी राजगीर के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शिक्षक पर्व के उद्घाटन सत्र के लाइव प्रसारण को देखा
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 07, 2021
Rating:

No comments: