राजगीर प्रखंड के ग्रामीण किसानों को यूरिया खाद की बैग लेने को लेकर कोटेदार दुकानदारों के यहां जुटा काफी भीड़
राजगीर प्रखंड के ग्रामीण किसानों को यूरिया खाद की बैग लेने को लेकर कोटेदार दुकानदारों के यहां जुटा काफी भीड़
राजगीर प्रखंड के ग्रामीण किसानों को यूरिया खाद की बैग लेने को लेकर कोटेदार दुकानदारों के यहां सैकड़ों की भीड़ लग रही है,जिसके कारण लोगों को परेशानी तो हो ही रही है कोरोना संक्रमित होने का भी डर लोगों को बना रहता है।इधर देखा जाए तो यूरिया खाद के बैग लेने को लेकर ग्रामीण किसान लोग सुबह से लेकर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।किसानों द्वारा यूरिया खाद लेने की भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा कोटेदार दुकानदारों के पास जाकर जायजा ली और लोगों को कमसे कम भीड़ लगाने को कही है।अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा ने कहा कि जल्द ही किसानों की सुविधा के लिए पंचायत वार पंचायत ग्रामीण किसानों को यूरिया की खाद लेने को निर्देश जारी किया जायेगा, एक साथ किसानों को भीड़ लगने से लोगों को परेशानी होती है । एसडीओ ने कोटेदार दुकानदारों को भी कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने साफ कही है कि किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी खाद देने में नहीं होनी चाहिए। इधर देखा जाए तो यूरिया खाद का दर ₹266 रुपए 50 पैसे प्रति बैग है जिसमें 45 केजी होता है जहां किसानों को एक आधार कार्ड पर दो यूरिया की बैग देनी है यानी 90 किलो। वही पौस्क मशीन से अंगूठा लगाकर वेरीफाई की जा रही है। ताकि सही लोगों को यूरिया खाद मिल सके। खाद लेने आए डिल्लू बीघा के किसान आलोक कुमार , सुरेंद्र राम ने कहा कि खाद लेने में काफी परेशानी हो रही है सुबह आने के बाद भी शाम हो जाती है ऐसे और भी कई किसान है जिन्होंने अपनी समस्या सुनाई है। किसानों ने कहा कि भीड़ लगने का मुख्य कारण समय से यूरिया की खाद दुकानदारों तक न पहुंचना बताया जाता है। वही यूरिया खाद को लेकर किसानों को देखरेख में जुटे किसान सलाहकार अरुण कुमार , सत्येंद्र कुमार, अनिल कुमार चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।
राजगीर प्रखंड के ग्रामीण किसानों को यूरिया खाद की बैग लेने को लेकर कोटेदार दुकानदारों के यहां जुटा काफी भीड़
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 06, 2021
Rating:

No comments: