राजगीर लेदुआ पुल स्थित राजगीर सुपरमार्केट मिनी मॉल में बीते रात्रि आग लगी की घटना में 20 लाख रुपए से अधीक की सामान जलकर हुई राख

राजगीर लेदुआ पुल स्थित राजगीर सुपरमार्केट मिनी मॉल में बीते रात्रि आग लगी की घटना में 20 लाख रुपए से अधीक की सामान जलकर हुई राख 
राजगीर!! 
राजगीर लेदुआ पुल स्थित राजगीर सुपरमार्केट मिनी मॉल में बीते रात्रि आग लगी की घटना में 20 लाख रुपए से अधीक की सामान जलकर राख हो गई है।यह राजगीर सुपरमार्केट मिनी माॅल चकपर निवासी चंदन कुमार की है ।उन्होंने बताया कि रविवार को मॉल बंद था।जबकि इसके पिछले दिनों में कोरोना में कुछ डिस्काउंट देकर मॉल में रखे सामानों की बिक्री भी की जा रही थी,जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग खरीदारी भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मॉल में क्रोकरी, किड्स, लेडीज गारमेंट्स, गिफ्ट आइटम, जूता चप्पल ,बर्तन, जेनरल स्टोर सहित कई प्रकार की सामग्री की स्टाल इस मॉल में बेची जाती थी। देखा जाए तो इस अगलगी की घटना में मॉल में रखे एक भी सामान नहीं बच पाया है।पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि यह घटना लगभग 11:30 से 12:00 के बीच  की है हमें सूचना मिलते ही जब रात्रि में आए तो दमकल वाहन किस घटना की सूचना दी गई घंटों बित जाने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा जब तक सारा समान खत्म हो चुका था।अगर सही समय पर दमकल वाहन मौके पर आती तो इस अगलगी की घटना में कम नुकसान होता।पीड़ित ने बताया कि यह आग लगी बिजली की शार्ट सर्किट से लगी है।घटना की सूचना स्थानीय थाना सहित अंचल कार्यालय को दी गई है।घटना के कारण क्या है, किस कारण आग लगी है, कौन-कौन लोग इस में काम करते थे सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
राजगीर लेदुआ पुल स्थित राजगीर सुपरमार्केट मिनी मॉल में बीते रात्रि आग लगी की घटना में 20 लाख रुपए से अधीक की सामान जलकर हुई राख राजगीर लेदुआ पुल स्थित राजगीर सुपरमार्केट मिनी मॉल में बीते रात्रि आग लगी की घटना में 20 लाख रुपए से अधीक की सामान जलकर हुई राख Reviewed by News Bihar Tak on September 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.