राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सहित वरिय अधिकारियों का उच्च स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सहित वरिय अधिकारियों का उच्च स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

राजगीर।।

राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट एवं राज्य स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम का चल रहे निर्माण कार्य को तेज गति देने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,नगर विकास आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, भवन विभाग निर्माण के सचिव कुमार रवि एवं कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बंदना प्रेयसी सहित अन्य संबंधित विभाग के वरिय अधिकारियो का उच्चस्तरीय टीम पहुंचे।और निर्माणाधीन स्टेडियम में पहुंचने के बाद निर्माण कार्य कर रहे कांट्रेक्टर से पूछताछ करते हुए सबसे पहले स्टेडियम की नक्शे को देखकर व्यवस्था के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली।और उसके बाद निर्माणाधीन स्टेडियम और स्पोर्ट्स अकादमी का काका स्थान पर जाकर निरीक्षण किया। कॉन्टैक्टर के द्वारा कहा गया कि 15 सौ से अधिक मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं।लेकीन निरीक्षण में बहुत कम मजदूर ही मिले।तो मौके पर ही मौके पर ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने कहा  कम मजदूर काम में लगे हुए हैं।और आप लोग कह रहे हैं कि 15 सौ से अधीक मजदुर काम पर लगा हुआ है।मजदूर की संख्या को बढ़ाकर काम को तेजी लाएं।उन्होने कहा कि काम को तेजी गति से पूरा करें उन्होंने कहा कि 22 मार्च को बिहार दिवस में इसका उद्घाटन हो जाना चाहिए ताकि कुछ खेलकूद  कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो जरूरी आइटम है उसे निर्माण कर जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास करें,उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम काफी महत्वपूर्ण है,यह 90.765 एकड़ में फैले स्टेडियम में कई प्रकार के खेलकूद होने हैं।यह स्टेडियम 740 करोड रुपए की लागत से बन रही है।इसमें होने वाले कई तरह के खेल कार्यक्रम के लिए कई छोटे बड़े भवन बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने  एकेडमी  मे हो रहे निर्माण के सभी ब्लॉक को उन्होंने देखा। दर्शकों को ठहरने से लेकर पार्किंग, पेयजल से सभी संबंधित व्यवस्था  को लेकर पूछताछ की।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी बड़ा व आधुनिक स्टेडियम होगा।यह स्टेडियम छह ब्लॉक में बटी होगी। इसमें क्रिकेट के साथ अन्य खेलों का भी आयोजन हो सकेगा। खेल पुस्तकालय भी होगा। कैम्पस में एक बड़ा और छोटे स्टेडियम, तमाम खेलों के लिए जरूरत की खेल सामाग्रियां, अस्पताल, मोटिवेशन सेंटर, रिवर्स पैवेलियन (जी+दो), पैवेलियन (जी+पांच), पूरब व पश्चिम में अलग-अलग वाहन स्टैंड(जी+दो), फुटबॉल फिल्ड ट्वायलेट, बास्केट बॉल , ट्वायलेट, डाइविंग पूल, 6 स्पोर्ट्स हॉल,
इस स्टेडियम में कोच को ठहरने के लिए 45 रूम के कमरे, 15 सौ  कैपेसिटी का हॉल, किचन बाथरूम ,ओपन स्विमिंग पूल, वॉलीबॉल का दो ग्राउंड, 5 मल्टीपरपज हॉल ,एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, डॉरमेट्री टाइप का कमरे का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावे अधिकारियों के रहने के लिए
प्रशासनिक भवन, प्लेयर्स आवास, चालक आवास, रिसीविंग स्टेशन, चिलर्स प्लांट, निदेशक, उफ़ निदेशक का बंगला , रजिस्ट्रार, बंगला, स्टाफ क्वार्टर, ट्रांजिट हॉस्टल, डायनिंग ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, ब्वायज हॉस्टल, गार्ड ब्लॉक, गेस्ट हाउस को उन्होंने देखा और इसकी विशेष रूप से जानकारी ली।स्टेडियम में हो रहे पानी निकासी की समस्या को लेकर प्रधान सचिव चंचल कुमार ने कहा कि ड्रेनेज के माध्यम से पानी की निकासी करें ताकि गांव के खेतों को कोई नुकसान ना पहुंचे इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने को जिलाधिकारी कहा  गया है। बताया जाता है कि इस स्टेडियम में एक साथ 40 हजार लोगों की बैठने की कैपेसिटी होगी वही स्टेडियम एरिया में एलईडी लाइट की दूधिया रोशनी से जगमगाएगी कैंपस तक आने से लेकर जाने तक की पूरी रोड कंस्टक्शन का कार्य कर आकर्षक व सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।नगर विकास आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा कि गंगाजल उद्धव योजना का कार्य तीव्र गति से हो रहा है गंगाजल का पानी स्टेडियम एवं पीटीसी में लाने का प्रक्रिया की जा रही है इसकी व्यवस्था आप लोग अपने कैंपस में पहले से ही प्रारूप बनाकर रखें ताकि किसी चीज की कोई परेशानी ना हो। प्रधान सचिव ने कहा कि यंहा आवास का प्रॉब्लम होगा तो को बाहर भी रहने का व्यवस्था किया जा सकता है।राज्य का सबसे बड़ा बन रहे स्विमिंग पुल के बारे में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त।ओलंपिक खेलों में जिस तरह के खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं मुहैया की जाती है उसी तरह यहां भी लोगों को सुविधा मुहैया कराया जाएगा उस तरह से यह स्विंग पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यंहा 40 हजार से अधिक लोग एक बार में आएंगे उनके लिए पेयजल की कोई समस्या नहीं हो इसका आप लोग ध्यान दें निर्माण के समय में ही इस की व्यवस्थाएं और निर्माण हो जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हॉस्टल का कमरा बड़ा बनाइए अगर जरूरत पड़ी तो उसने ऑफिस भी सेटलमेंट किया जा सकता है। प्रधान सचिव ने डायरेक्टर उप डायरेक्टर सहित अन्य लोगों के आवास के निर्माण कार्य के बारे में भी पूछताछ किया।उन्होंने  संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि स्टेडियम के आसपास जो भी सडक का निर्माण होना है उसको जल्द से जल्द निर्माण पूरा करें।उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का बीसीसीआई के लोग भी निरीक्षण किए थे।निरीक्षण के बाद उन्होंने काफी प्रशंसा जाहिर किया था।इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने कहा की संबधीत विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ टिम के निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और राज्य स्पोर्ट्स अकादमी का निरीक्षण किया गया है।और कांट्रेक्टर को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि मार्च तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि इसका उद्घाटन किया जा सके।मंत्री ने बताया कि कॉन्टैक्टर के द्वारा धीमा गति का कार्य किया जा रहा था जिसको विभाग के द्वारा डिवार कर दिया गया था।और उसके काम पर रोक लगाई गई थी।उसके बाद कांट्रेक्टर हाई कोर्ट गया।और हाईकोर्ट में लिख कर दिया है।जून तक काम पूरा करके देंगे। मंत्री ने बताया कि लगभग 60% काम अभी तक पुरा हुआ है।मंत्री ने बताया कि इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और राज्य स्पोर्ट्स अकादमी के पास से ही ग्राउंड में खेल विश्वविद्यालय का भी निर्माण कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि खेल के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में भूमि उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग के देखरेख में निर्माण कार्य तेजी गति से पूरी की जाएगी।अगर किसी प्रकार की लापरवाही होगी तो करवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीएम योगेंद्र सिंह,एसपी हरिप्रसाद, एसडीओ अनीता सिन्हा डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सहित वरिय अधिकारियों का उच्च स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण राजगीर में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सहित वरिय अधिकारियों का उच्च स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण Reviewed by News Bihar Tak on September 11, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.