नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली
नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली
नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा पर्यटन स्थल राजगीर में टीवीसी की नियमित बैठक करने ,वेंडिंग जोन का निर्माण करने ,एवं नगर परिषद राजगीर के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के तानाशाही रवैये के खिलाफ नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली।जो की सब्जी मंडी (किला मैदान )से बस स्टैंड ,धुर्वा मोड ,जेपी चौक से विरायतन होते हुए नगर परिषद राजगीर कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई,वहां घंटो आक्रोश पूर्ण धरना - प्रदर्शन किया।धरना का नेतृत्व करते हुए बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के संयोजक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के हित में बनाए गए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को लगभग 7 साल बीत जाने के बाद भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर प्रबंधक ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के फुटपाथ दुकानदारों को पुर्नवासित करने का काम नहीं किया । जबकि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी दुकान को हटाने के पहले एक महीना पूर्व नोटिस देने ,वैकल्पिक व्यवस्था कर पुर्नवासित करने, टीवीसी की नियमित बैठक करने, पहचान पत्र, प्रमाण पत्र, बीमा करने, आदि का प्रावधान है लेकिन आज तक भ्रष्ट व निकम्मे अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने के बजाए बीआईपी के आगमन के नाम पर बिना कोई सूचना के बुलडोजर चलाकर दुकानदारों को लाखों रुपया का सामान नष्ट करने का काम कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का काम कर रहे हैं साथ में जो कुंड क्षेत्र एवं अन्य जगहों पर बिहार सरकार के जमीन पर अस्थाई अतिक्रमण किया जा रहा है।उसको छूने में इन लोगों की रूह कांप जाती है ।जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि मंच के द्वारा राजगीर के सर्वांगीण विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ,दर्जनों मंत्री विधायको को राजगीर की ऐतिहासिकता को देखते हुए इसकी सौंदर्यीकरण एवं वेंडिंग जोन बनाने आदि मांगो को लेकर लेकर लिखित आवेदन दिया गया है ,लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।मंच के राजगीर के अध्यक्ष गोपाल भदानी ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के आलोक में सुप्रीम कोर्ट के तहत दिए गए आदेश को नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा कानून का पालन नहीं किया गया तो संगठन की ओर से अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाएगी।मंच के महासचिव रमेश कुमार पान ने कहा कि गरीबों , शोषितों,पीड़ितो , फुटपाथ दुकानदारों के ऊपर किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी तो संगठन के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगी।इस अवसर पर मनोज यादव ,राजू कुमार ,नागेंद्र यादव ,नंदकिशोर प्रसाद, विजय यादव ,शंकर कुमार ,अजय कुमार, मदन बनारसी, मनोज साहू ,सरोज देवी, राघो देवी ,मंजू देवी, भूषण राजवंशी, सुनील कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,सुरेंद्र चौधरी ,कृष्णा गुप्ता, विपिन यादव, उमा प्रसाद, मोहम्मद मुस्तकीम सहत अन्य लोग उपस्थीत थे।वंही धरना प्रदर्शन के उपरांत राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकवाल, नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता एवं फुटपाथ दुकानदार संघ के शिष्टमंडल में उमराव प्रसाद निर्मल , डॉ अमित कुमार पासवान ,गोपाल भदानी रमेश कुमार पान, नागेंद्र यादव, सरोज देवी के बीच वार्ता हुई वार्ता के दौरान पूर्व में गठित टीबीसी कमिटी को पुनर्गठन करने के लिए 6 , 7 एवं 10 सितंबर को मीटिंग बुलाई गई है।गठन के बाद वेंडिंग जोन का निर्माण , टीवीसी की नियमित पथ विक्रेता कानून अधिनियम नियमावली व स्कीम के तहत योजना का लाभ दिलाया जाएगा ।
नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 02, 2021
Rating: 5

No comments: