राजगीर के वीरचैत गांव में डायरिया के प्रकोप से 7 लोग बीमार,सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे गांव

राजगीर के वीरचैत गांव में डायरिया के प्रकोप से 7 लोग बीमार,सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे गांव

राजगीर ।।

राजगीर प्रखंड के वीरचैत गांव में डायरिया के प्रकोप से 7 लोग बीमार पड़ गए। जिसका इलाईज स्थानीय निजी क्लीनिकों में कराया गया। खबर की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा विरचैत गांव पहुंचकर डायरिया से पीड़ित मरीज एवं परिवारों से मिलकर गांव के लोगों को विशेष स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराया गया।एसडीओ ने कहा कि डायरिया से पीड़ित सभी लोग खतरे से बाहर हैं। डायरिया से पीड़ित लोगों में रामचंद्र चौधरी, कारी देवी,सुरेश ,उषा कुमारी, वर्षा कुमारी, मंजू देवी एवं चंपा देवी शामिल है। एसडीओ ने तत्काल गांव में पानी पीने वाले कुआं , एवं नाले  की साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का आदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही गांव में दो चापाकल की मरम्मत कर ठीक ठाक करने को कहा गया है।एसडीओ ने गांव के लोगों से कहा कि आप लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं किसी तरह की कोई बात हो तो सरकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे वहां इलाज के लिए आपकी पूरी व्यवस्था की गई  है। उन्होंने गांव मे डायरिया के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों को बेहतर सुविधा देने को कहा गया है।ताकि और भी गांव के लोग इसके चपेट में न आ सके,गांव के लोगों को विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा गया है।
राजगीर के वीरचैत गांव में डायरिया के प्रकोप से 7 लोग बीमार,सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे गांव राजगीर के वीरचैत गांव में डायरिया के प्रकोप से 7 लोग बीमार,सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे गांव Reviewed by News Bihar Tak on September 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.