अपनी मांगों को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार का अधिकार मंच के द्वारा सिलाव में निकाली गई रैली

अपनी मांगों को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार का अधिकार मंच के द्वारा सिलाव में निकाली गई रैली
राजगीर।।
बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस एवं नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में श्री हिंदी पुस्तकालय सिलाव से पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत टीवीसी की नियमित बैठक करने, वेंडिंग जोन का निर्माण कर सभी सर्वेक्षित दुकानदारों को पूर्नवासित करने, अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाने से पहले एक महीना पूर्व नोटिस करने एवं उसे वैकल्पिक व्यवस्था करने, पहचान पत्र प्रमाण पत्र एवं बीमा निर्गत करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली गई। जो कि सिलाव बाजार बाईपास होते हुए नगर पंचायत कार्यालय सिलाव के पास पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गई ,रैली का नेतृत्व करते हुए बिहार प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के संयोजक डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों पर आए दिन वीआईपी आगमन को लेकर अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों के साथ अभद्र व्यवहार कर दुकान पर बुलडोजर चला कर लाखों रुपया का सामान नष्ट कर देते हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 दुकानदारों के हित में बनाए गए कानून को लगभग 7 साल बीत गए लेकिन आज तक इस कानून के तहत मिलने वाले सुविधा से लोग वंचित है उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर महल बनाए हुए हैं जिसे तोड़ने में अधिकारियों को हाथ-पांव फूलने लगते हैं लेकिन गरीबों पर लाठी डंडा चलाना और उसे शोषण करना अपने- आप में गौरवशाली वह ताकतवर समझते हैं,मौके पर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि 2 साल से कोरोना की मार झेल रहे दुकानदारों अभी तक अपने -आप को संभाल नहीं पाए हैं किसी तरह से कर्ज लेकर रोजगार कर अपने बच्चों का भरण - पोषण कर रहे हैं लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी  के द्वारा उस कर्ज के पूंजी को भी तहस-नहस करने में देरी नहीं करते हैं।मंच के सिलाव शाखा के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा वेंडिंग जोन के निर्माण एवं टीवीसी की नियमित बैठक को लेकर कई बार कार्यपालक पदाधिकारी से दुकानदार लोग मिले हैं लेकिन हमलोगों को आज तक सिर्फ आश्वासन ही देने का काम किए हैं । मंच के महासचिव रमेश कुमार पान ने कहा कि रोकत मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।इस अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के राज्य कोषाध्यक्ष कर्मवीर कुमार, मुन्ना कुमार ,सतीश कुमार ,लाल बाबू राम, मिथिलेश कुमार ,शैलेश कुमार ,अरशद इमाम,  मंजू देवी, सुनीता देवी ,चिंता देवी ,सुशीला देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे
अपनी मांगों को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार का अधिकार मंच के द्वारा सिलाव में निकाली गई रैली अपनी मांगों को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार का अधिकार मंच के द्वारा सिलाव में निकाली गई रैली Reviewed by News Bihar Tak on September 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.