नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के चौथे दिन कुल 259 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के चौथे दिन कुल 259 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

नगरनौसा।।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के चौथे दिन(सोमवार) कुल 259 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।जिसमें मुखिया पद के लिए - 20,सरपंच पद के लिए -16,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए -26,वार्ड सदस्य पद के लिए - 144,ग्राम कचहरी सदस्य(पंच) पद के लिए -53लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था।प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न सभागार कक्ष में अलग-अलग पदों के लिए 14 टेबुल लगाया गया है।प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था।नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे।मुखिया पद के लिए कैला पंचायत से शंभु कुमार,गुड़िया कुमारी कछियावां पंचायत से शोभा कुमारी, डिम्पल कुमारी गोरायपुर पंचायत से पुष्पा कुमारी अरियावां पंचायत से मनीष कुमार सिंह,रूदल प्रसाद,अभय पासवान  रामपुर पंचायत से संजय कुमार,शिवकुमार दामोदरपुर बलधा पंचायत से सुनीता देवी,अनन्या राज भुतहाखार पंचायत से निरंजु देवी,उषा देवी,ममता देवी दामोदरपुर बलधा पंचायत से लविता देवी,शिला देवी,कुसुम देवी,सारिका देवी  नगरनौसा पंचायत से पूनम कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।सरपंच पद के लिए गोरायपुर पंचायत से सीता देवी,सोना देवी भुतहाखार पंचायत से ममता कुमारी,कुमारी जुली,प्रियंका कुमारी,कुमारी अजिता सिन्हा रामपुर पंचायत से सोनू कुमार,अरविंद कुमार,लाल बिहारी पटेल,योगेंद्र यादव,शोमित कुमार नगरनौसा पंचायत से सुरेंद्र पासवान कछियावां पंचायत से पूजा देवी कैला पंचायत से मोहम्मद कराम,श्रवण कुमार दामोदरपुर बलधा पंचायत से पिंकी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पंचायत समिति पद के लिए कैला पंचायत भाग संख्या 9 से राजीव रंजन कुमार,वीरेश कुमार,चितरंजन कुमार गोरायपुर पंचायत भाग संख्या 10 से अंजू देवी,विंदु देवी,रीना देवी दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 6 से बखोरी कुमार भुतहाखार पंचायत भाग संख्या 11 से अमरजीत कुमार,सीरमत जमादार,सन्नी कुमार दामोदरपुर बलधा पंचायत भाग संख्या 5 से सुनील कुमार,सूर्यकांत कुमार कैला पंचायत भाग संख्या 8 से प्रमिला कुमारी,सिया देवी नगरनौसा पंचायत भाग संख्या 7 से संगीता देवी,सर्वीला देवी,निर्जल देवी रामपुर पंचायत भाग संख्या 12 से रंजीता,शशिकला देवी नगरनौसा पंचायत भाग संख्या 2 से निर्मला कुमारी अरियावां पंचायत भाग संख्या 1 से अरविंद रविदास कछियावां पंचायत भाग संख्या 3 से मिना देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पंच पद के लिए रामपुर पंचायत से प्रविला देवी,सवुजा देवी,रेखा देवी,जयपाल कुमार, संगीता देवी,श्यामा देवी,सुलेखा देवी,ललिता देवी,खुश्बू कुमारी, पूनम कुमारी नगरनौसा पंचायत से जितेंद्र प्रसाद,कृष्णा प्रसाद कैला पंचायत से रेखा देवी,सोनमंती देवी,राजीव कुमार, रेणु देवी खजुरा पंचायत से विनिया देवी कछियावां पंचायत से सरिता देवी,विता देवी,जनार्धन कुमार, श्रीमती देवी,फुलमंती देवी,गुड्डू कुमार, फूल कुमारी,कृष्णा देवी,सोनाली देवी गोरायपुर पंचायत से चंद्रदीप पासवान,विजय कुमार, दिनेश कुमार शर्मा,रमपतिया देवी,रंजू देवी,लल्लू रजक,दारिका पासवान दामोदरपुर बलधा पंचायत से कारु शर्मा,सुदमिया देवी,कौशल कुमार,नयमन्ती देवी,मुकेश कुमार, रामाशीष पासवान अरियावां पंचायत से अनिता देवी,मंजू देवी,सिमा कुमारी, रिंकू देवी,सरिता देवी,गिरजा देवी भुतहाखार पंचायत से शिला देवी,रविरंजन कुमार, रेखा देवी,रुवी देवी,पुल्ल गोप,गगन साव,अविनाश कुमार,बकिल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 79 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।प्रखंड में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं।
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के चौथे दिन कुल 259 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के चौथे दिन कुल 259 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया Reviewed by News Bihar Tak on September 20, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.