आयुध निर्माणी नालन्दा में महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया

आयुध निर्माणी नालन्दा में महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया

राजगीर ।।

आयुध निर्माणी नालन्दा में महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में वाघ ने कहा कि अपनी भाषा में अपनी बात को बेहतर ढंग से व्यक्त किया जा सकता है। इसलिए अपना सरकारी काम हिंदी में ही किया है।उन्होंने सर्वाधिक कामकाज हिंदी में करने वाले स्थापना अनुभाग को 'राजभाषा चल वैजयंती' प्रदान की 1 से 14 सितंबर तक मनाए गए हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित राजभाषा प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कृत होने वाले अधिकारियों ,कार्मिकों में सर्वश्री सुधांशु प्रसाद, विशाल विवेक टोपनो, मोहन कुमार, विजय कुमार अरोरा, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार तिवारी, क्षितिज मोहन, सत्येंद्र गुप्ता, सुमीत जेना, सुजीत आनन्द, मनींद्र किशोर, मुन्ना कुमार, आशुतोष कुमार, मो0 इरफान अंसारी, आकांक्षा सिन्हा, सुधा कुमारी, जितेंद्र कुमार आज़ाद, मनीष गौतम, अजीत कुमार आदि शामिल रहे।मूल रूप से हिंदी में सरकारी कामकाज सम्पन्न करने के लिए 10 कार्मिकों को नकद पुरस्कार प्रदान किए। जिनमें संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, अरमान खलखो, अजीत कुमार, मनींद्र कुमार, अरुण राय, रजनीश कुमार , रंजीत सिंह आदि शामिल रहे।ग्रुप 'ए' अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुति लेखन के लिए उप महाप्रबंधक  शशांक व सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दिलीप शेखर को पुरस्कृत किया गया।इसके अतिरिक्त सेकनेक प्लांट चालू करने वाले 18 कार्मिकों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।इसके पश्चात श्री वाघ ने वार्षिक राजभाषा पत्रिका 'राजगृह' का विमोचन किया।श्री वाघ ने वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी ज्ञानेन्द्र मोहन 'ज्ञान' के सद्य: प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह 'देहरी पर चिराग़' का विमोचन किया तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ज्ञानेन्द्र मोहन 'ज्ञान ' व श्वेत कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया।कार्यप्रबंधक कुमार राहुल देव समतायन ने साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा बीएमसीएस के वजन करने की प्रक्रिया में सुधार के संबंध में कनिष्ठ कार्यप्रबंधक क्षितिज मोहन तथा बीके झा ने अपनी प्रस्तुति दी।समारोह को अपर महाप्रबंधक सुनील सप्रे, उपमहाप्रबंधक  बी0एस0 भंडारी, सहायक निदेशक (राभा) लुईस एम खाखा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एके सिंह व यू के शर्मा सहित समस्त अधिकारी, अनुभाग प्रमुख, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्मिकगण उपस्थित थे।मंच संचालन मनीष कुमार, कार्यवेक्षक ने किया।आभार ज्ञापन रमेश कुमार कार्यवेक्षक ने किया। 
आयुध निर्माणी नालन्दा में महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया आयुध निर्माणी नालन्दा में महाप्रबंधक मनोज श्रीधर वाघ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया हिंदी दिवस समारोह का शुभारंभ किया Reviewed by News Bihar Tak on September 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.