नगरनौसा थाना परिसर में शहीद दरोगा अबधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि

नगरनौसा थाना परिसर में शहीद दरोगा अबधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि
नगरनौसा।।
नगरनौसा थाना परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शनिवार को नगरनौसा थाना में शहीद तत्कालीन थानाध्यक्ष अबधेश कुमार का छठवीं पुण्यतिथि मनाया गया।कार्यक्रम में  शहीद दरोगा अबधेश कुमार के स्मारक पे पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दिए ।मौके पर थानाध्यक्ष नारदमुनि ने कहा कि शहीद दरोगा अबधेश कुमार की पहचान एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में थी। इनका नाम सुनते  ही अपराधियों में खौफ कायम हो जाता था।शहीद दरोगा अबधेश कुमार एक कड़े पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक नेक दिल इंसान भी थे।ये अपराधियों के साथ कड़ाई से पेश आया करते थे। आम लोगों के साथ इनका मधुर संबंध था।यह अपने कर्तव्य के प्रति काफी संवेदनशील रहते थे यह जहां जहां भी गए अपनी एक अलग पहचान बनाई।मौके पर पुलिस पदाधिकारी,जनप्रतनिधि  एवं गण्यमान्य लोगों ने शहीद दरोगा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाबिन श्रद्धाजंलि  दिए। विदित हो कि तत्कालीन थानाध्यक्ष अबधेश कुमार को 17 सितंबर 15 को छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में अपराधियों ने गोली मार दिया था जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया था।इस मौके पर सअनि राकेश सिंह, गणेश रॉय सहित पूरा थाना परिवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
नगरनौसा थाना परिसर में शहीद दरोगा अबधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि नगरनौसा थाना परिसर में शहीद दरोगा अबधेश कुमार की मनाई गई पुण्यतिथि Reviewed by News Bihar Tak on September 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.