नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पहले दिन कुल 166 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पहले दिन कुल 166 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
नगरनौसा।।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पहले दिन कुल 166 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।जिसमें मुखिया पद के लिए - 12,सरपंच पद के लिए -11,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए -13,वार्ड सदस्य पद के लिए - 102,ग्राम कचहरी सदस्य(पंच) पद के लिए -28 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था।प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन के लिए विभिन्न सभागार कक्ष में अलग-अलग पदों के लिए 14 टेबुल लगाया गया है।प्रखंड कार्यालय के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्ती के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था।नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लादकर उनके समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित होने के दावे का एहसास करा रहे थे। नामांकन को देखते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर फुटपाथ पर फूल मालाओं की दुकानें भी सज चुकी हैं।मुखिया पद के लिए खजुरा पंचायत से महेंद्र सिंह,विभा सिन्हा,कछियावां पंचायत से अर्चना कुमारी, प्रतिमा देवी,प्रमिला कुमारी,अरियावां पंचायत से अमरेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार, इंद्रदेव सिन्हा,दामोदरपुर बलधा पंचायत से मगर्वी कुमारी, पानो देवी,कैला पंचायत से गणेश जमादार,नगरनौसा पंचायत से संगीता देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।सरपंच पद के लिए भुतहाखार पंचायत से शांति देवी,कुसुम कुमारी सुषण,गनिता कुमारी,रामपुर पंचायत से हरी राय,संजय कुमार,कैला पंचायत से सत्येंद्र कुमार,हरनंदन राम,कैलेज जमादार,गोरायपुर पंचायत से संजू देवी,नगरनौसा पंचायत से जयचंद पासवान,दामोदरपुर बलधा से लभली देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पंचायत समिति पद के लिए कछियावां पंचायत भाग 4 से अंतरा देवी,विनीता कुमारी,रिपु कुमारी,कछियावां पंचायत भाग 3 से ललिता कुमारी,कैला पंचायत भाग 8 से सुरेश प्रसाद,सुनीता कुमारी,भुतहाखार पंचायत भाग 11 से भुनेश्वर बिंद,योगेंद्र प्रसाद गुप्ता,रामपुर पंचायत भाग 12 से रेखा कुमारी,खजुरा पंचायत भाग 2 से नीलम देवी,कैला पंचायत भाग 9 से महेश चौधरी,कछियावां पंचायत भाग 3 से सूखी देवी,नगरनौसा पंचायत भाग 7 से धर्मा कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पंच पद पर अरियावां पंचायत से विमलेश कुमार, उषा देवी,रामेश्वर मिस्त्री भुतहाखार पंचायत से संजू देवी,कुमार दिनेश प्रसाद,मुनर देवी, सरिता देवी दामोदरपुर बलधा पंचायत से सुभाषचंद्र बोस,सुनीता देवी,बेबी देवी कछियावां पंचायत से श्यामपरी देवी,ज्योति देवी,कमेंद्र कुमार खजुरा पंचायत से सरिता देवी,नूतनप्रभा देवी,अजय कुमार, सुनीता देवी,माधुरी देवी,संगीता देवी कैला पंचायत से अनिता देवी,कुमारी विमला सिन्हा, रेणु देवी,देवयन्ती देवी,फूलवन्ती देवी,राहुल चौधरी नगरनौसा पंचायत से रामप्रवेश सिंह,सकलदीप सिंह,रामपुर से सुभद्रा कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 102 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।प्रखंड में कुल छह पदों के लिए चुनाव होना है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं।
नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पहले दिन कुल 166 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नगरनौसा प्रखंड में नामांकन के पहले दिन कुल 166 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया Reviewed by News Bihar Tak on September 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.