आयुध निर्माणी परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
आयुध निर्माणी परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।प्राचार्य अजय कुमार ने रैली में शामिल होने वाले बच्चों को स्वच्छता का महत्त्व बताकर रैली को रवाना किया। विद्यार्थियों का समूह विद्यालय से निकलकर आयुध निर्माणी अस्पताल और शिवमन्दिर होते हुए बुद्ध सर्किल में पहुंचकर वहां सघन स्वच्छता अभियान चलाया,बुद्ध सर्किल की सफाई के बाद विद्यार्थी आयुध निर्माणी के बाज़ार परिसर में गए तथा वहां के दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा दुकान और परिसर को स्वच्छ रखने का निवेदन किया।बच्चों की रैली में उनके कक्षा शिक्षक संजय कुमार, शालिक राम तिवारी, सुभाष कुमार, सुमिता किरण, ऋषिकेश सहित अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डा. आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में 1सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान के साथ ही निबंध, प्रश्नोत्तरी, संभाषण आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा,15 सितम्बर को समापन समारोह के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
आयुध निर्माणी परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय राजगीर के विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 03, 2021
Rating:

No comments: