नगरनौसा के बडीहा रोड़ बगीचा के पास पानी भरे गड्ढा से अधेड़ का शव पुलिस ने किया बरामद
नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा रोड़ बगीचा के पास शनिवार के सुबह पानी भरे गड्ढा से नगरनौसा पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी चेतु पासवान के 35 बर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान के रूप में किया गया।अधेड़ का शव पानी भरे गड्ढा से मिलने के बाद नगरनौसा बस स्टैंड के पास चंडी दनियावां मुख्य मार्ग एनएच 431 को मुआवजा राशि के मांग को लेकर जाम कर दिया।सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पहुंच सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।अथक प्रयास के बाद ग्रामीण सड़क जाम खत्म करने को तैयार हुए।मौके पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये का चेक दिया।सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि मृतक परिजन द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है।शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है।
नगरनौसा के बडीहा रोड़ बगीचा के पास पानी भरे गड्ढा से अधेड़ का शव पुलिस ने किया बरामद
Reviewed by News Bihar Tak
on
September 18, 2021
Rating:

No comments: