शिक्षक दिवस, के अवसर पर रोटरी क्लब, राजगीर द्वारा सिद्धार्थ होटल के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

शिक्षक दिवस, के अवसर पर रोटरी क्लब, राजगीर द्वारा सिद्धार्थ होटल के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया 
राजगीर।।
शिक्षक दिवस, के अवसर पर रोटरी क्लब, राजगीर द्वारा सिद्धार्थ होटल के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ,जिसका शीर्षक था आधुनिक शिक्षा एवं नई पीढ़ी पर इसके प्रभाव। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पण से की गई। अध्यक्ष रो.राजेश रंजन ने आगत अतिथियों का स्वागत और परिचय किया। मुख्य वक्ता नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार ने आधुनिक एवं पौराणिक शिक्षण के समावेश पर जोर दिया। केंद्रीय विद्यालय राजगीर के वरीय शिक्षक श्री आनंद त्रिपाठी जी ने आधुनिक शिक्षा को रोजगार परक बनाने पर बल दिया। ऑल सेंट्स स्कूल के निदेशक रोटेरियन राजेश नंदन ने वैदिक काल से अब तक के शिक्षा प्रणाली एवं उसके प्रभाव पर व्यापक चर्चा की तथा शिक्षा के व्यवसायीकरण से बचाने की अपील की। रोटरी राजगीर के पूर्व अध्यक्ष डॉ जितेंद्र दीपक ने किताबी ज्ञान के साथ साथ नैतिक मूल्य एवं व्यवहारिक शिक्षा भी बच्चों को उपलब्ध कराने पर जोर दिया। सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर के प्राचार्य अमरेश कुमार ने आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक मूल्य का समावेश बच्चों में कराने पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं में सिलाव के जवाहर लाल गुप्ता, फणीश्वर नाथ ,श्वेता प्रसाद ,ओम प्रकाश सिन्हा जी आदि ने आधुनिक शिक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा की।सभी अतिथियों को वरीय रोटेरियन श्री के एन झा ने शाल एवं पुष्प देकर सम्मानित किया।मंच का संचालन रोटेरियन शिक्षक  गिरिजा नंदन पांडे ने की ।कार्यक्रम में विजय सिंह, राम कृष्ण प्रसाद सिंह ,प्रदुमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सचिव अमित कुमार जी द्वारा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
शिक्षक दिवस, के अवसर पर रोटरी क्लब, राजगीर द्वारा सिद्धार्थ होटल के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया शिक्षक दिवस, के अवसर पर रोटरी क्लब, राजगीर द्वारा सिद्धार्थ होटल के सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया Reviewed by News Bihar Tak on September 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Subscribe Us

Powered by Blogger.